Delhi Air Pollution: दिवाली में हुई आतिशबाजी की वजह से Delhi-NCR में प्रदूषण 10 गुना कर बढ़ गया है. CPCB के अनुसार राजधानी में सुबह औसत AQI 326 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं नोएडा में AQI- 318, गाजियाबाद का AQI- 280 गुरुग्राम का AQI- 314 दर्ज किया गया.
Trending Photos
Delhi-NCR Haryana Live Updates: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिवाली में पटाखों के भंडारण और बेचने पर रोक लगाई गई थी. साथ ही पटाखे फोड़ने पर 3 महीने की जेल और 200 रुपये जुर्माने का प्रवधान किया गया था. बावजूद इसके दिल्ली में देर रात तक जमकर आतिशबाजी हुई. पटाखों की वजह से Delhi-NCR में प्रदूषण 10 गुना कर बढ़ गया है. CPCB के अनुसार राजधानी में सुबह औसत AQI 326 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं नोएडा में AQI- 318, गाजियाबाद का AQI- 280 गुरुग्राम का AQI- 314 दर्ज किया गया.