IND vs PAK LIVE, T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने 20 ओवर में बनाए 159 रन, भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1407084

IND vs PAK LIVE, T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने 20 ओवर में बनाए 159 रन, भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य

 IND vs PAK LIVE, T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 159 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया. 

 IND vs PAK LIVE, T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने 20 ओवर में बनाए 159 रन, भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य
LIVE Blog

 IND vs PAK LIVE, T20 World Cup 2022आज भारतीय टीम  टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में होगी. खिलाड़ियों के साथ ही भारतीय प्रशंसक भी बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये मैच मेलबर्न में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा.    

 

23 October 2022
17:14 PM

भारत का गीरा पांचवा विकेट, हार्दिक पांडया हुए आउट

16:12 PM

भारतीय टीम को बड़ा झटका, गीरा भारत का चौथा विकेट अक्षर पटेल हुआ आउट

15:54 PM

भारत को तीसरा झटका, सूर्यकुमार 15 रन बनाकर आउट

15:46 PM

भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट.

15:38 PM

भारत को पहला झटका, KL राहुल 4 रन बनाकर आउट

15:24 PM

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और राहुल क्रीज पर. 

15:20 PM

पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बनाए 159 रन. 

15:19 PM

पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा. 

15:00 PM

पाकिस्तान को लगा सातवां झटका, आलिफ अली 2 रन बनाकर आउट. 

14:47 PM

पाकिस्तान को लगा छठा झटका.

 

14:43 PM

पाकिस्तान के लगा पांचवां झटका, हैदर अली 2 रन बनाकर आउट. 

14:41 PM

पाकिस्तान को चौथा झटका, शादाब 5 रन बनाकर आउट.

13:54 PM

पाकिस्तान को तीसरा झटका इफ्तिखार अहमद आउट 

 

13:41 PM

पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर आउट.

13:05 PM

भारत को मिली पहली सफलता, अर्शदीप ने लिया बाबर आजम का विकेट

12:52 PM

सफाई कर्मचारियों का फिर देखने को मिला बवाल
फतेहाबाद में नगर परिषद के हड़ताली सफाई कर्मचारियों का बवाल फिर देखने को मिला. कर्मचारियों ने पहले रोका फिर जैसी पर जेसीबी पर चलाई ईंट, जेसीबी का शीशा टोड़ा, जिस पर पुलिस में थोड़ा हल्का बल प्रयोग किया, काफी कर्मचारियों को पकड़कर पुलिस लाइन भेजा, शहर भर में कई जगह विरोध देखने को मिला.

11:27 AM

T20 World Cup का महामुकाबला, भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
भारतीय टीम  टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में टॉस जीत लिया है. भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

 

10:17 AM

केंद्र सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन का FCRA लाइसेंस किया रद्द
केंद्र सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) का विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया है. केंद्र द्वारा यह कार्रवाई RGF को फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद की गई. 

 

09:13 AM

हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी
हरियाणा में कई जिलों सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. फतेहाबाद करनाल में प्राइवेट सफाई कर्मचारियों को बुलाकर प्रशासन में कूड़े के ढेर हटाने की कोशिश की तो सफाई कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ा,

08:30 AM

दिवाली और भाई-दूज के पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

08:01 AM

राजधानी में बढ़ा प्रदूषण, वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में की गई दर्ज

08:00 AM

धनतेरस पर दिल्ली के बाजार गुलजार, लोगों ने जमकर की खरीदारी
कोरोना महामारी ने बीते दो सालों से लोगों को घरों में कैद कर दिया था. महामारी से राहत मिलने के बाद इस साल धनतेरस पर राजधानी का बाजार गुलजार नजर आया. लोगों ने सोना, चांदी, बर्तन सहित किचन के सामान की जमकर खरीदारी की. अनुमान के मुताबिक राजधानी में शनिवार को लगभग 5 हजार करोड़ का कारोबार हुआ, तो वहीं दिवाली तक यह और बढ़ने का अनुमान है.