Delhi Ncr Haryana Live Update news: हरियाणा पुलिस की टीम पहुंची सोनाली फौगाट के फार्म हाउस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1326242

Delhi Ncr Haryana Live Update news: हरियाणा पुलिस की टीम पहुंची सोनाली फौगाट के फार्म हाउस

सोनाली फोगाट के परिजनों ने आज ही हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह को चोरी हुए सामान के बारे शिकायत दी थी. इसी को लेकर हरियाणा पुलिस कर्मी सोनाली के फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी के डीवीआर को जांच करने के लिए पहुंचे हैं. एसपी को दी शिकायत में सोनाली की मौत से अगले दिन गायब हुए सामान का जिक्र परिजनों ने किया है. 2021 में हुई चोरी बाबत भी शिकायत में परिजनों ने लिखा है.

Delhi Ncr Haryana Live Update news: हरियाणा पुलिस की टीम पहुंची सोनाली फौगाट के फार्म हाउस
LIVE Blog

सोनाली फोगाट के परिजनों ने आज ही हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह को चोरी हुए सामान के बारे शिकायत दी थी. इसी को लेकर हरियाणा पुलिस कर्मी सोनाली के फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी के डीवीआर को जांच करने के लिए पहुंचे हैं. एसपी को दी शिकायत में सोनाली की मौत से अगले दिन गायब हुए सामान का जिक्र परिजनों ने किया है. 2021 में हुई चोरी बाबत भी शिकायत में परिजनों ने लिखा है.

30 August 2022
16:19 PM

झज्जर में अवैध रूप से चल रही पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर फैक्ट्री, सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा
झज्जर में अवैध रूप से चल रही पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा. सीएम फ्लाइंग की रेड में खुलासा हुआ कि फैक्ट्री चलाने की परमीशिन नहीं थी. इस फैक्ट्री का पानी देश के विभिन्न हिस्सों में जाता है. पानी बंद बोतलों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. साथ ही फैक्ट्री में बनी सभी पानी की बोतले की गई जब्त

 

14:05 PM

मनीष सिसोदिया का विधानसभा में संबोधन, बीजेपी को बताया बच्चा चोर पार्टी
दिल्ली विधानसभा में संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को बच्चा चोर पार्टी बताया. अभी हाल ही में मथुरा स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा बीजेपी विधायक के घर से मिला था.

 

13:01 PM

मनीष सिसोदिया के लॉकर की CBIजांच के बाद सीएम केजरीवाल का ट्वीट
मनीष सिसोदिया के लॉकर की CBI जांच पूरी हो जाने के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मनीष सिसोदिया के घर से कुछ नहीं मिला, लॉकर से कुछ नहीं मिला. CBI जांच में कुछ नहीं निकला. मनीष की ईमानदारी और देशभक्ति फिर से पूरे देश के सामने साबित हो गई.

12:38 PM

मनीष सिसोदिया के लॉकर की CBI जांच हुई पूरी, कहा कुछ भी नहीं मिला
शराब नीति के मामले में CBI मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच कर रही थी, जो पूरी हो गई है. सिसोदिया ने जांच के बाद मीडिया को बताया की उसमें कुछ नहीं मिला. 

 

11:50 AM

31 अगस्त को मनीष सिसोदिया का हिमाचल दौरा, महिलाओं के लिए चौथी गारंटी का करेंगे ऐलान
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 31 अगस्त को हिमाचल दौरे पर जाएंगे, जहां वो महिलाओं के लिए चौथी गारंटी का ऐलान करेंगे. 

 

10:29 AM

शराब घोटाले के मामले CBI कर रही मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच

 

10:22 AM

स्वाति मालीवाल ने सभी राजनीतिक पार्टियों से महिला अपराध पर ठोस कदम उठाने की अपील
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लगातार महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों से ठोस कदम उठाने की अपील की है. 

 

10:22 AM

CBI आज 11 बजे करेगी मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच 
सीबीआई आज सुबह 11 बजे मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेगी. गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में यह जांच होगी. CBI की टीम के साथ मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी बैंक में मौजूद रहेंगी. 

 

08:54 AM

दिल्ली एलजी के खिलाफ AAP विधायकों का धरना प्रदर्शन जारी
दिल्ली एलजी पर भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई कराने को लेकर आज विधायकों ने कहा कि आज हम सभी विधायक साथी LG साहब की CBI-ED जांच की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे रहेंगे. उम्मीद है कि हमारी न्याय की जो गुहार है वो सही कानों तक पहुंचेगी. CBI केस दर्ज करेगी और इस मामले की निष्पक्षता से जांच होगी.