चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने को लेकर हरियाणा और पंजाब की सरकार में सहमति बन गई है.
Trending Photos
लखनऊ में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रात करीब सवा एक बजे भूकंप का लखनऊ और आसपास के जिलों में असर महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी. जबकि भूकंप का एपीसेंटर (Epicenter) जमीन से 82 किमी गहराई में होने की वजह से ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. इन भूकंप का केंद्र भी लखनऊ ही था. इसको लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि एनसीएस के अनुसार लखनऊ के आसपास लखीमपुर खीरी के अलावा कई जिलों में महसूस किया गया है. मुरादाबाद में भी लोगों ने भूकंप का एक हल्का झटका महसूस किया है.
चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने को लेकर हरियाणा और पंजाब की सरकार में सहमति बन गई है. पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक की तस्वीरें भी शेयर कीं.
लंपी वायरस की चपेट में आने से हरियाणा में करीब 30 हजार मवेशी स्किन डिसीज की चपेट में आ चुके हैं. इसे देखते हुए फतेहाबाद के DC प्रदीप कुमार ने धारा 144 लगा दी है. इस दौरान पशुओं के वाहनों और चरवाहों के अंतराज्यीय और अंतरजिला आवागमन पर रोक रहेगी. इसके अलावा कल फतेहाबाद में लगने वाले पशु मेले पर भी DC प्रदीप कुमार ने रोक लगाई है. दूसरे राज्यों के लोग कल पशुओं को बेचने के लिए फतेहाबाद में नहीं ला सकेंगे. DC ने मृत पशुओं के खुले में निस्तारण पर भी रोक लगा दी है.
रोहिणी में जोरदार बारिश से मौसम हुआ सुहाना लोगो को गर्मी से मिली राहत
मुकेश राणा/नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी में जोरदार झमझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिल गई है. 1 घंटे तक हुई बारिश की वजह से लोगों चेहरे पर काफी खुशी नजर आ रही है. दिल्ली के रोहिणी की जहां जोरदार बारिश के बाद लोगों ने उमस वाली गर्मी से राहत मिल गई है. लेकिन, बारिश के कारण कई गलियों में पानी भी भर गया जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा
दिल्ली में बढ़ते तापमान के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, राजधानी में आज सुबह से ही आसमान में काले घने बादल नजर आ रहे थे, जो दोपहर तक बारिश में तब्दील हो गए. साउथ दिल्ली सहित कई इलाकों में जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है, साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
CBI जांच के बाद आज 12 बजे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया CBI जांच के बाद आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे.
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री मनोहर लाल दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही इसमें निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी शामिल होंगे. 2003 के बाद यह दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजन है, इसमें 2003 से 2016 तक के पासआउट स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जाएंगी. 29 मेडल और 255 डिग्री का वितरण होगा.
मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, आप कार्यालय का किया घेराव
सीबीआई की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस आप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही है.
Delhi Pradesh Congress Committee demands resignation of Delhi Deputy CM & AAP leader Manish Sisodia after CBI raids pic.twitter.com/JB5qjYOeAu
— ANI (@ANI) August 20, 2022
3700 किलो विस्फोटक की मदद से गिराया जाएगा ट्विन टावर, निकलेगा 60 हजार टन मलबा
नोएडा के सेक्टर-93A सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट ट्विन टावर को गिराने की तैयारियां काफी तेजी के साथ की जा रहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट के डेडलाइन बढ़ाने के फैसले के बाद अब इन दोनों टावर को 28 अगस्त को गिराया जाएगा, जिसमें विस्फोटक लगाने का काम 24 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा. नोएडा पुलिस की सुरक्षा में रोज पलवल से टावर में लगाने के लिए 250 किलो विस्फोटक लाया जाता है. दोनों टावरों को ध्वस्त करने में लगभग 3700 किलो विस्फोटक लगाया जाएगा. टावर को ध्वस्त करने के बाद लगभग 60 हजार टन मलबा निकलेगा, जिसका निस्तारण करना एक बड़ी चुनौती होगी.
मंडी के गोहर में भयंकर हादसा, पंचायत प्रधान समेत परिवार के आठ लोग दबे
मंडी जिला के गोहर विकास खंड के अन्तर्गत काशण में भयंकर भूस्खलन से पंचायत प्रधान खेम सिंह का घर जमींदोज़ हो गया है. बताया जाता है कि मकान के अंदर खेम सिंह सहित परिवार के आठ लोग दबे हैं. इस समय स्थानीय लोग स्वयं जमींदोज हुए मकान के लेंटर को तोड़कर अंदर फंसे लोगो को निकालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भयंकर मलबे के आगे उनकी एक नही चल रही. हालांकि प्रशासन की ओर से तहसीलदार दल-बल सहित घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं, लेकिन सड़क अवरुद्ध होने से चलते वह मौका पर नही पहुंच पा रहे. स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि वह ग्रामीणों के सहयोग से लेन्टल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मकान के पहली मंजिल में लेन्टर तथा दूसरी मंजिल में चादरें डाली गई थी.
मंडी के गोहर में भयंकर हादसा, पंचायत प्रधान समेत परिवार के आठ लोग दबे
मंडी जिला के गोहर विकास खंड के अन्तर्गत काशण में भयंकर भूस्खलन से पंचायत प्रधान खेम सिंह का घर जमींदोज़ हो गया है. बताया जाता है कि मकान के अंदर खेम सिंह सहित परिवार के आठ लोग दबे हैं. इस समय स्थानीय लोग स्वयं जमींदोज हुए मकान के लेंटर को तोड़कर अंदर फंसे लोगो को निकालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भयंकर मलबे के आगे उनकी एक नही चल रही. हालांकि प्रशासन की ओर से तहसीलदार दल-बल सहित घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं, लेकिन सड़क अवरुद्ध होने से चलते वह मौका पर नही पहुंच पा रहे. स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि वह ग्रामीणों के सहयोग से लेन्टल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मकान के पहली मंजिल में लेन्टर तथा दूसरी मंजिल में चादरें डाली गई थी.
बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे में सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा 'वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर परिसर में हुई ये घटना बेहद दुखद. जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान श्री कृष्ण सबको कुशल-मंगल रखें'.
गुरुग्राम के स्पा सेंटर में चला रहा था देह व्यापार, मालिक समेत मैनेजर गिरफ्तार
गुरुग्राम सेक्टर-51 में स्थित स्पा देह व्यापार चल रहा था. यहां से गिरफ्तार की गई दो महिलाओं में से एक छत्तीसगढ़ की रहने वाली है, वहीं दूसरी मथुरा की है. इन दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. वहीं स्पा के मालिक भगत सिंह और मैनेजर योगेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी आप कार्यालय का घेराव
मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर आज दिल्ली कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के कार्यालय का घेराव करेगी. कांग्रेस ने मनीष सिसोदिया को भ्रष्ट सरकार का भ्रष्ट मंत्री बताया और कहा कि ये जांच दिल्ली के अंदर शराब माफियाओं को बेचने और टेंडर प्रक्रिया को लेकर है. कांग्रेस पार्टी लगातार इसे लेकर आवाज उठाती रही है.
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
On his birth anniversary, tributes to our former Prime Minister Shri Rajiv Gandhi.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2022
राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने वीरभूमि पहुंचे राहुल गांधी, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा भी रहे मौजूद
20 अगस्त 1944 को मुंबई में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म हुआ था, वो देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के पोते और पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे थे. देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री की आज 78वीं जयंती है. इस अवसर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा, सांसद केसी वेणुगोपाल और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीर भूमि पर पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.
Delhi | Congress MP Rahul Gandhi, general secretary Priyanka Gandhi Vadra, Robert Vadra, MP KC Venugopal, and LoP Mallikarjun Kharge pay homage to former PM Rajiv Gandhi, on his 78th birth anniversary at Vir Bhumi. pic.twitter.com/Pqoc4YU1hl
— ANI (@ANI) August 20, 2022
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हुआ हादसा, 2 लोगों की मौत
कान्हा के जन्म उत्सव के बाद बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को सफोकेशन होने लगा. दम धुटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ लोगों की भी तबीयत खराब हो गई, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
Uttar Pradesh | During Mangla Arti at Banke Bihari in Mathura, one devotee fainted at exit gate of temple due to which movement of devotees was restricted. As their was huge crowd, many inside the premises were suffocated due to humidity. 2 people lost their lives: SSP, Mathura pic.twitter.com/UCy1hzVIeI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2022
एजेंट मोहम्मद यासीन गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा और अल-बदर के लिए जुटाता था फंड
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मोहम्मद यासीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुरानी दिल्ली के दिल्ली-6 से गिरफ्तार यासीन लश्कर-ए-तैयबा और अल बदर जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के लिए हवाला आतंक के एजेंट के तौर पर काम करता था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आतंकी को सुरक्षा एजेंसियो की मदद से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भारत में हवाला का धन दक्षिण अफ्रीका से सूरत और मुंबई के रास्ते भेजा जा रहा है.
लखनऊ में 5.2 रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके, 139 किलोमीटर दूर था केंद्र
लखनऊ में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रात करीब सवा एक बजे भूकंप का लखनऊ और आसपास के जिलों में असर महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी. जबकि भूकंप का एपीसेंटर (Epicenter) जमीन से 82 किमी गहराई में होने की वजह से ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. इन भूकंप का केंद्र भी लखनऊ ही था. इसको लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि एनसीएस के अनुसार लखनऊ के आसपास लखीमपुर खीरी के अलावा कई जिलों में महसूस किया गया है. मुरादाबाद में भी लोगों ने भूकंप का एक हल्का झटका महसूस किया है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.