Delhi News: आईजीआई एयरपोर्ट पर 3.40 करोड़ के सोने के साथ एक शख्स गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2326901

Delhi News: आईजीआई एयरपोर्ट पर 3.40 करोड़ के सोने के साथ एक शख्स गिरफ्तार

Delhi IGI Airport: कस्टम विभाग ने स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पर एक शख्स से 5407 ग्राम सोना जब्त किया. सोने की कीमत 3.40 करोड़ रुपये बताई गई. आरोपी भारतीय है और हांगकांग से आया था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई.

Delhi News: आईजीआई एयरपोर्ट पर 3.40 करोड़ के सोने के साथ एक शख्स गिरफ्तार
LIVE Blog

Delhi IGI Airport: कस्टम विभाग ने स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पर एक शख्स से 5407 ग्राम सोना जब्त किया. सोने की कीमत 3.40 करोड़ रुपये बताई गई. आरोपी भारतीय है और हांगकांग से आया था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई.

08 July 2024
20:56 PM
Elvish Yadav: वेनम सांप केस में सिंगर फाजिलपुरिया से ED की पूछताछ, एल्विश को भी बुलाया  
एल्विश यादव केस में सिंगर फाजिलपुरिया से ईडी पूछताछ कर रही है. फाजिलपुरिया ने अपने गाने में सांप का इस्तेमाल किया था. ED को शक है कि एल्विश ने फाजिलपुरिया को सांप मुहैया कराए थे. ED ने एल्विश यादव को भी पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है. एल्विश ने विदेश में होने का हवाला देकर ED से समय मांगा है.
20:54 PM

NEET Paper Leak: CBI ने महारष्ट्र के लातूर से एक को किया गिरफ्तार
CBI ने महारष्ट्र के लातूर से ननजू धप्पा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ननजू धप्पा नीट पतिक्षा देने वाले बच्चों को पैसे देने के बदले ज्यादा नंबर दिलवाने का भरोसा देता था. CBI ने आज सबूत मिलने के बाद इसको गिरफ्तार किया है. 

20:43 PM

NEET Paper Leak: CBI ने महारष्ट्र के लातूर से एक को किया गिरफ्तार
CBI ने महारष्ट्र के लातूर से ननजू धप्पा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ननजू धप्पा नीट पतिक्षा देने वाले बच्चों को पैसे देने के बदले ज्यादा नंबर दिलवाने का भरोसा देता था. CBI ने आज सबूत मिलने के बाद इसको गिरफ्तार किया है. 

20:09 PM

J&K Terrorists Attack: कठुआ में आतंकी हमला, 4 सेना के जवान की मौत और 6 घायल 
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए, छह घायल हो गए.

 

19:27 PM

Delhi News: बरसात के मौसम में डेंगू के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार ने समीक्षा बैठक, अस्पतालों को आदेश जारी  
दिल्ली में बरसात के मौसम में डेंगू के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के MS और MD के साथ समीक्षा बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता, डेंगू मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था और अन्य तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही, डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए.

18:28 PM

Delhi News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली हाट में एफपीओ मेले में भाग लिया.

17:59 PM

Ghaziabad Fire News: ट्रक में भरे कबाड़ में लगी आग, बड़ा हादसा होते-होते टला
गाजियाबाद की थाना विजयनगर इलाके में जल निगम चौकी के पास एक कबाड़ से भरे ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया. ट्रक आज शाम मोहन नगर से दादरी के लिए जा रहा था तभी अचानक ट्रक में रखे रद्दी कबाड़ के कागजों में आग लग गई. मामले की सूचना दमकल विभाग को मिलने पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. ट्रक में सीएनजी लगी हुई थी, यदि ऐसे में यदि सीएनजी से भरे सिलेंडर फटते तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने के कारणो की जांच की जा रही है.

17:45 PM

Narendra Modi News: 2 दिवसीय यात्रा पर रूस के मॉस्को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के मॉस्को पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. वह मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे. 

 

17:18 PM

Delhi Crime News:संगम विहार में पानी के छींटे पड़ने पर मारपीट, जान बचाने में युवक पर चला टैंकर
दिल्ली के संगम विहार में बीते बुधवार को एक हैरतंगेज घटना सामने आई थी. जहां सड़क से गुजर रहे टैंकर से सड़क पर जमा पानी की कुछ छींटे पास में ऑटो में बैठे कुछ युवकों पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने टैंकर चालक पर जबरदस्त मारपीट की पथराव किया. घटना संगम विहार के रतिया मार्ग की है. 3 से 4 युवकों ने टैंकर चालक को पीटना शुरू किया और टैंकर का शीशा चकनाचूर कर दिया. टैंकर चालक ने अपनी जान बचाते हुए मौके से भागने की कोशिश की इस दौरान टैंकर की चपेट में एक 21 वर्षीय युवक आ गया. जो टैंकर के फ्रंट शीशे पर पथराव कर रहा था. टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

16:27 PM

Delhi Accident News: अशोक विहार में स्वामीनारायण अंडरपास के पास फंसी DTC बस
दिल्ली के अशोक विहार में स्वामीनारायण अंडरपास के पास दिल्ली की डीटीसी बस फांसी थी. आपको बता दें इस अंडरपास की हाइट बहुत कम है जो सिर्फ लाइट व्हीकल के लिए बनाया हुआ है. कमर्शियल व्हीकल इस अंडरपास से नहीं निकाल सकते हैं. 

16:08 PM

Delhi News: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और महामंत्री की हुई नियुक्ति- वीरेंद्र सचदेवा
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देशानुसार राजकुमार भाटिया को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विष्णु मित्तल को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया जाता है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी

15:52 PM

Delhi News: के. कविता के खिलाफ CBI द्वारा दायर आरोप पत्र के संज्ञान पर आदेश सुरक्षित
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में बीआरएस नेता के. कविता के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर आरोप पत्र के संज्ञान पर आदेश सुरक्षित रख लिया. कोर्ट ने कहा कि वह 15 जुलाई को फैसला सुनाएगा.

15:34 PM

NEET-UG 2024 Exam: यह बात सच है कि पेपर लीक हुआ है- सुप्रीम कोर्ट

15:32 PM

Noida News: नोएडा में किसानों का विरोध-प्रदर्शन, रोड किया जाम
हजारों की तादाद में किसान नोएडा प्राधिकरण के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा में नोएडा प्राधिकरण पर भारी पुलिस बल तैनात किया है. किसानों का आरोप है कि जमीन लेने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया. किसानों को नहीं मिला 64 प्रसेंट का मुआवजा और 10 पर्सेंट का प्लॉट का मुआवजा नहीं मिला. 

Trending news