Breaking News: Noida की ग्रीन आर्च सोसायटी में 24वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2249327

Breaking News: Noida की ग्रीन आर्च सोसायटी में 24वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Breaking News:  Noida की ग्रीन आर्च सोसायटी में 24वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

15 May 2024
21:35 PM

Lok Sabha Elction 2024: कॉमेडियन श्याम रंगीला का यूपी की वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का हलफनामा खारिज किया 

 

20:53 PM

Sonipat Fire News: मुरथल रोड पर डेंटल अस्पताल में शॉट सर्किट से लगी आग
सोनीपत के मुरथल रोड पर स्थित शिवा दांतों के अस्पताल में आग लगने का मामला सामने आया है. सोनीपत के इस दांतों के अस्पताल में एसी में हुए शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां तीन गाड़ियों की सहायता से दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. अस्पताल में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया.

20:34 PM

Neeraj Chopra: शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप 2024 में पुरुषों में 82.27 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता

20:10 PM

Delhi Todays Weather: आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में 42 डिग्री के आसपास रहा तापमान

19:59 PM

Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में उधारी के पैसे मांगने पर जमकर मारपीट
ग्रेटर नोएडा में उधारी के पैसे मांगने पर जमकर मारपीट. कोल्ड ड्रिंक के उधारी के पैसे मांगने के बाद जमकर मारपीट में 4 घायल. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो गिरफ्तार किया. एडीसीपी एसीपी थाना प्रभारी कासना चौकी इंचार्ज भारी पुलिस फोर्स के साथ फाजलपुर गांव में मौजूद.

 

19:27 PM

Delhi Roadshow: अगर आप कमल का बटन दबाएंगे तो मुझे जेल जाना पड़ेगा लेकिन अगर आप भारतीय गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा

18:58 PM

Lok Sabha Election: मनोहर लाल का इसराना हल्के में रोड शो, रैली में करीब 14 गांवों की यात्रा की

18:20 PM

Gurugram Amit Shah Rally: गुरुग्राम में अमित शाह की रैली हुई स्थगित, कल होनी थी रैली  
गुरुग्राम में कल आयोजित होने वाली ग्रह मंत्री की रैली स्थगित हुई. ग्रह मंत्री अमित शाह की सेक्टर 5 में प्रस्तावित रैली थी. निजी कारणों के चलते रैली को स्थगित किया गया. रैली कब होगी ये अभी साफ नहीं है. गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में रैली करने अमित शाह गुरुग्राम आने वाले थे. 

18:07 PM

Delhi Kidnapping News: दिल्ली के मोतीनगर में एक व्यक्ति को किडनैप कर तीन दिन तक बनाया बंधक, करमपुरा मोतीनगर के चार आरोपी गिरफ्तार 

18:05 PM

Arvind Kejriwal Roadshow: चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के मॉडल टाउन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाला का रोड शो शुरू 

17:08 PM

CCA: CAA जारी होने के बाद पहली बार बांटे गए नागरिकता प्रमाणपत्र
नागरिकता संशोधन नियम (CAA) का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पहली बार बांटे गए नागरिकता प्रमाणपत्र. केन्द्रीय गृह सचिव ने दिल्ली में 14 आवेदकों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे. भारत सरकार ने 11 मार्च को CAA को अधिसूचित किया था.

 

16:22 PM

Arvind Kejriwal: कल पंजाब में रोड शो करेंगे अरविंद केजरीवाल 

15:33 PM

Noida Suicide News: Noida की ग्रीन आर्च सोसायटी में 24वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

15:21 PM

Delhi Fire: शकरपुर इलाके में एक गोदाम में आग लगी, एक हताहत की सूचना
शकरपुर इलाके में एक गोदाम में आग लगी. फायर ऑफिसर दर्शन कुमार ने कहा, ग्राउंड और टॉप फ्लोर पर भीषण आग लही. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. एक हताहत की सूचना मिली है. इमारत की छत क्षतिग्रस्त हो गई है

15:06 PM

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर

15:04 PM

Breaking News: कल सुबह लखनऊ में अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस