Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट मेडल मामले में पेरिस में सुनवाई पूरी, 11 अगस्त को आएगा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2377602

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट मेडल मामले में पेरिस में सुनवाई पूरी, 11 अगस्त को आएगा फैसला

Vinesh Phogat News: CAS के तदर्थ प्रभाग ने समय शाम 6:00 बजे तक बढ़ा दिया है. 11 अगस्त 2024 को एकमात्र मध्यस्थ माननीय के लिए विनेश फोगट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में डॉ. एनाबेले बेनेट एक निर्णय जारी करेंगी. तर्कसंगत आदेश बाद में जारी किया जाएगा

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट मेडल मामले में पेरिस में सुनवाई पूरी, 11 अगस्त को आएगा फैसला
LIVE Blog

Vinesh Phogat News: CAS के तदर्थ प्रभाग ने समय शाम 6:00 बजे तक बढ़ा दिया है. 11 अगस्त 2024 को एकमात्र मध्यस्थ माननीय के लिए विनेश फोगट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में डॉ. एनाबेले बेनेट एक निर्णय जारी करेंगी. तर्कसंगत आदेश बाद में जारी किया जाएगा

10 August 2024
22:15 PM

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट मेडल मामले पेरिस में सुनवाई पूरी, 11 अगस्त को आएगा फैसला
CAS के तदर्थ प्रभाग ने समय शाम 6:00 बजे तक बढ़ा दिया है. 11 अगस्त 2024 को एकमात्र मध्यस्थ माननीय के लिए विनेश फोगट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में डॉ. एनाबेले बेनेट एक निर्णय जारी करेंगी. तर्कसंगत आदेश बाद में जारी किया जाएगा

21:00 PM

Delhi Model Town News: मॉडल टाउन के महेंद्रू एन्क्लेव में एक इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, 2 अन्य घायल 

19:57 PM

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलपिंक समापन समारोह में ध्वजवाहक बनना केक पर चेरी जैसा-  Indian Hockey goalkeeper PR Sreejesh

19:13 PM

Delhi News: CM केजरीवाल के आवास निर्माण में शामिल दो इंजीनियर्स को CPWD ने किया सस्पेंड 

Delhi News: सीपीडब्ल्यूडी ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के निर्माण में शामिल अवैधताओं में उनकी भूमिका के लिए अपने दो इंजीनियरों, मुख्य अभियंता, प्रदीप कुमार परमार और अधीक्षण अभियंता, अभिषेक राज को निलंबित कर दिया है. परमार और अभिषेक राज सीपीडब्ल्यूडी से संबंधित हैं और वर्तमान में दिल्ली से बाहर तैनात हैं. एलजी वीके सक्सेना के निर्देश पर सतर्कता विभाग ने महानिदेशक (CPWD) से प्रदीप कुमार परमार और अभिषेक राज को निलंबित करने और उनके खिलाफ बड़ा जुर्माना लगाने का अनुरोध किया था. जहां परमार वर्तमान में गुवाहाटी में तैनात हैं, वहीं अभिषेक राज खड़गपुर में तैनात हैं.

19:10 PM

Amritsar Golden Temple: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पंजाब के अमृतसा में स्वर्ण मंदिर में पूजा की

18:33 PM

Delhi News: मॉडल टाउन में गिरी बिल्डिंग, 2 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में किया भर्ती
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के महेंद्रू एनक्लेव में गिरी जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर दोबारा बनाने का किया जा रहा था. काम बारिश के दौरान भर-भरकर गिरी बिल्डिंग, दो लोगों को निकाल कर अस्पताल में एडमिट कराया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

18:27 PM

Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

 

 

17:44 PM

Haryana: क्या हरियाणा में AAP का कोई अस्तित्व नहीं है- AAP प्रवक्ता 

 

17:05 PM

Delhi News: गोविंदपुरी थाना इलाके में बीती रात फायरिंग, इलाके में दशहत

16:39 PM

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के विक्की उफ सोनू को रिटोली गांव रोहतक से किया गिरफ्तार

16:22 PM

Delhi Accident News: मॉडल टाउन के महेंद्र एंक्लेव में गिरी इमारत, लोगों से फंसे होने की आशंका है. 
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके महेंद्र एंक्लेव में इमारत गिरने की सूचना मिली थी. कुछ लोगों को फंसे होने की आशंका थी. वहीं मयूर विहार फेज 3 में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया था, जहां मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. 

 

15:58 PM

Independence Day 2024: हर साल 15 अगस्त पर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, करीब 22 हजार लोग समारोह देखने आते हैं, उनके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं. लाल किले के आसपास के इलाके में सीसीटीवी लगाए गए हैं- डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा 

15:56 PM

Delhi News: दिल्ली में रूसी दूतावास ने रूसी सशस्त्र बलों में भारतीय नागरिकों पर जारी किया एक बयान 

15:50 PM

Delhi Rain: उत्तरी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू
उत्तरी दिल्ली में इलाके में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बरसात शुरू हुई.  तेज बरसात के चलते उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. तेज बरसात के चलते लोगों जलभराव का डर सता रहा है.

15:30 PM

Haryana News: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान के तहत निकाली पदयात्रा, करनाल में स्थानीय लोगों से की बातचीत 

15:29 PM

Delhi Rain: राजधानी के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश जारी 

15:15 PM

Delhi News: SC/ST के उपवर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- आरक्षण खत्म करने की भाजपा की मंशा को दर्शाता है, सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों का निजीकरण कर दिया. बहुत सारी रिक्तियां हैं, लेकिन वे भर्ती नहीं कर रहे हैं

15:10 PM

Delhi Fire News: मयूर विहार फेज 3 में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके मौजूद 

15:08 PM

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट मेडल मामले में आज रात 9.30 बजे आएगा पेरिस कोर्ट का फैसला 
शनिवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्यता के खिलाफ पहलवान विनेश फोगट की याचिका पर खेल पंचाट न्यायालय (CAS) फैसला सुनाएगा. सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद वीनेश फोगात ने संयुक्त रजत पदक की भी मांग की है.