Delhi Ncr Haryana Live: HC ने हरियाणा विधानसभा में उपसचिव की नियुक्ति पर लगाई रोक, नोटिस जारी सचिवालय से मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2317273

Delhi Ncr Haryana Live: HC ने हरियाणा विधानसभा में उपसचिव की नियुक्ति पर लगाई रोक, नोटिस जारी सचिवालय से मांगा जवाब

Haryana News: हरियाणा विधानसभा में उप सचिव के पद पर होने वाली नियुक्ति पर रोक लगा दी है. इस रोक को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने लगया है. साथ ही हाईकोर्ट ने आदेश पारित करते हुए सचिवालय से जवाब मांगा है.

 

Delhi Ncr Haryana Live: HC ने हरियाणा विधानसभा में उपसचिव की नियुक्ति पर लगाई रोक, नोटिस जारी सचिवालय से मांगा जवाब
LIVE Blog

Delhi Ncr Haryana Live: हरियाणा के मुख्यमंत्री आज राहुल गांधी के हिंदुओं के मुद्दे पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रेस कॉन्फेंस करेंगे.  आज सुबह 11 बजे से होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस 

 

02 July 2024
21:27 PM

Delhi News Live Update:  लोक नायक अस्पताल में CVC की जांच को मंजूरी

Delhi News Live Update: लोक नायक अस्पताल के नए ब्लॉक निर्माण में अत्यधिक समय लगने के मामले में दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने CVC जांच को मंजूरी दी है.

20:48 PM

Delhi News: DCW को कमजोर कर रही सरकार- स्वाती मालीवाल

 

 

19:46 PM

Delhi News: मृतकों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं- सौरभ भारद्वाज

 

19:16 PM

Haryana News: सफाई कर्मचारियों के लिए बनाया जाएगा पोर्टल- CM सैनी

 

 

18:53 PM

Delhi News: यमुना में केमिकल युक्त पानी छोड़ने का आरोप

 

 

18:25 PM

PM Narendra Modi: बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देते हैं- PM नरेंद्र मोदी

 

 

17:56 PM

Delhi News: 543 में से 99 लाए हो, फेल होने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड"- PM मोदी 

 

17:29 PM

Hathras: CM योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है

 

 

17:07 PM

Delhi News: हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ी- पीएम मोदी 

 

 

16:00 PM

Haryana News: निजी अस्पतालों को जल्द दिया जाएगा पेमेंट- CM सैनी

 

 

15:21 PM

Arvind Kejriwal Latest News: CM केजरीवाल से जुड़ी बड़ी खबर
दिल्ली HC ने CBI को जारी किया नोटिस... 17 जुलाई को होगी मामले की अगली सुनवाई

14:51 PM

Arvind Kejriwal News: हम याचिका दायर कर सकते हैं हम हकदार हैं
कोर्ट ने केजरीवाल की कानूनी टीम से पूछा कि क्या मामले में जमानत याचिका दायर की गई है. तो सिंघवी ने कहा हम याचिका दायर कर सकते हैं, हम हकदार हैं, हम दायर करेंगे, लेकिन अभी तक हमने इसे दायर नहीं किया है. 

14:23 PM

CharkhiDadri: बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था ठप. सीवर जाम, घरों में घुस रहा गंदा पानी'

14:15 PM

Haryana News: ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का बढ़ाया गया मानदेय - नायब सैनी
Nayab Singh Saini: मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा ने ऐलान किया है. ग्रामीण और शहरी सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया गया. साथ ही नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों और शहरी सफाई कर्मचारियों का मानदेय 17000 किया गया है. वहीं ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मानदेय 16000 किया गया.

13:34 PM

Hisar: आयुष्मान कार्ड है बंद 
आयुष्मान कार्ड बंद हैं निजी अस्पतालों में उपचार नहीं हो रहा इलाज,  कल होगी खास बैठक. वहीं बैठक के बाद हो सकता हैं सेवाओं को दोबारा शुरू करने का फैंसला. वहीं इस बैठक क्या कुछ मांगे मानी जाती हैं, उस पर रहेगी नजर.  ACS के साथ होनी हैं बैठक, बैठक के बाद IMA क्या फैंसला रहेगा इस पर रहेगी नजर. 

 

13:17 PM

BJP ने राहुल गांधी को घेरा. गिरिराज सिंह ने उठाए सवाल

13:01 PM

Congress: राहुल गांधी के भाषण के हिस्से हटाने का मामला. कुमारी सैलजा ने सत्ता पक्ष पर बोला हमला \

12:28 PM

Jind News: बृजंद्र सिंह ने BJP को निशाने पर लिया, कांग्रेस और BJP के कल्चर में फर्क

12:02 PM

Manoj Tiwari News: BJP की प्रेस कॉनफ्रेंस 
राहुल गांधी पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना

11:42 AM

Manoj Tiwari: हिंदुओं का अपमान पहली बार नहीं है 
मनोज तिवारी सांसद कल संसद में राहुल गांधी का जो बयान था वो देश में उथल पुथल पहुंचने का एक खतरनाक खेल रहे है. एक साजिश के तहत इस तरह के बयान राहुल गांधी दे रहे है. कल जो हिंदुओ का अपमान किया है वो पहली बार नहीं है. राहुल गांधी को देश और सदन से माफी मांगनी पड़ेगी.

 

11:11 AM

Narendra Modi: संसदीय दल की बैठक में पीएम ने कहा 
संसदीय दल की बैठक में पीएम ने कहा नेहरू के बाद कई पीएम रहे कुछ प्रत्यक्ष तो उनको ये बेचैनी है कि नेहरू के बाद तीन बार लगातार जीतने का काम जो वो नहीं कर पाए. वो एक चाय वाले ने कैसे कर दिया और उनकी ये छटपटाहट दिख भी रही है.

 

10:41 AM

Weather News: बारिश के बाद गर्मी से राहत... ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहाना

 

10:19 AM

Delhi News: दिल्ली में बड़ा हादसा
हयात होटल की गिरी छत हादसे में 2 लोग घायल

09:37 AM

Delhi News: NDA संसदीय दल की बैठक आज, थोड़ी देर में शुरू होगी अहम बैठक

09:12 AM

Panipat News: पानीपत ग्रामीण विस का हाल

08:54 AM

Delhi News: डिवाइडर से टकराने के बाद रिंग रोड पर पलटी बस 

एक डीटीसी बस रूट नं. 763, आईएसबीटी से उत्तम नगर, आज सुबह करीब 3:40 बजे राजौरी गार्डन की ओर जाते समय डिवाइडर से टकराने के बाद रिंग रोड पर पलट गई. विमान में 15 यात्री सवार थे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्स को मामूली चोटें आई हैं। कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है

08:14 AM

PM मोदी आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब.  आज भी संसद में हंगामे के पूरे आसार