Delhi NCR Haryana Live: दादरी के गांव मिसरी में रैली स्थल पर पहुंचे मोहन यादव व सांसद धर्मबीर सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2446982

Delhi NCR Haryana Live: दादरी के गांव मिसरी में रैली स्थल पर पहुंचे मोहन यादव व सांसद धर्मबीर सिंह

Haryana News: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव व सांसद धर्मबीर सिंह दादरी के गांव मिसरी में रैली स्थल पर प्रत्याशी सुनील सांगवान के पक्ष में रैली करने पहुंचे.  सीएम मोहन यादव सहित पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व अनेक नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Delhi NCR Haryana Live: दादरी के गांव मिसरी में रैली स्थल पर पहुंचे मोहन यादव व सांसद धर्मबीर सिंह
LIVE Blog

Haryana News: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव व सांसद धर्मबीर सिंह दादरी के गांव मिसरी में रैली स्थल पर प्रत्याशी सुनील सांगवान के पक्ष में रैली करने पहुंचे.  सीएम मोहन यादव सहित पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व अनेक नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

 

26 September 2024
20:19 PM

MCD Election 2024: MCD की स्थायी समिति का चुनाव स्थगित करने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हैरानी इस बात की है कि एक चुनाव होना है वो भी एक सीट का, जितने वोट चाहिए उससे ज्यादा वोट AAP पार्षद के पास है इसके बावजूद वो चुनाव नहीं करा रहे हैं, डर किस बात का है क्योंकि AAP धोखेबाजों की पार्टी है उनके अपने नेताओं को अपने पार्षद पर भरोसा नहीं है. इन्हें मालूम है उनका साथ वो नहीं देंगे इसलिए सत्ता में रहते हुए भी AAP चुनाव से भाग रही है तो आप समझ लीजिए इनका चरित्र क्या है? अब दिल्ली की जनता इन्हें जवाब देगी."

19:09 PM

Delhi NCR Haryana Live: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "पीएम ने आज परम रुद्र सुपर कंप्यूटर उद्घाटन किया है

Delhi NCR Haryana Live: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "पीएम ने आज परम रुद्र सुपर कंप्यूटर उद्घाटन किया है. भारत में डिजाइन किए हुए कंप्यूटर का भारत में ही निर्माण होने लगा है. हम सभी जानते हैं कि जलवायु परिवर्तन हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है. इन परिस्थितियों में देश के लिए सुपर कंप्यूटिंग सुविधा और सुपर कंप्यूटिंग सुविधा को उपयोग करके नया मॉडल बनाकर ये किसानों, सरकारों, गांवों, शहरों और हर नागरिक के जीवन में जो जलवायु परिवर्तन के कारण चुनौती आ रहे थे उसको फेस करने के लिए ये सुपर कंप्यूटर बहुत मददकार होंगे."

18:10 PM

PM Modi Innauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर और उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग प्रणाली का उद्घाटन किया.
 

 

17:07 PM

Delhi NCR Haryana Live: गोपाल राय ने साधा बीजेपी पर निशाना

Delhi NCR Haryana Live: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "आज मैंने सदन के सामने रखा कि अगर भाजपा के किसी नेता के पास, उपराज्यपाल के पास, DDA के पास या किसी के पास भी पेड़ काटने की अनुमति है तो वे कल सदन पटल पर रखें. सच्चाई पता चल जाएगी. भाजपा ने जिस प्रकार से अवैध रूप से 1100 पेड़ कटवाए हैं, आज भाजपा मुंह छिपाकर घूम रही है. उस झूठ पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है, सुप्रीम कोर्ट के सामने सारा सच है इसलिए यह साफ है कि भाजपा को इस बात की चिंता नहीं है कि पेड़ लगाए कैसे जाएं बल्कि पूरी भाजपा इस मामले के बचाव में लगी हुई है."

16:06 PM

Elvish Yadav: ED ने फाजिपुरिया पर की कार्रवाई.

Elvish Yadav: विवादित यूटूबर एल्विष यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई की है. ED ने एल्विष यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी अटैच की. ED एल्विष यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान भी इसके पहले दर्ज कर चुकी है और लंबी पूछताछ भी दोनों से करोड़ो रुपए कीमत की प्रॉपर्टी अटैच की गई है. एल्विष यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की सापों के जहर की खरीद फरोख्त के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

15:57 PM

Delhi Vidhansabha Satra: अरविंद केजरीवाल 40 नंबर पर अब बैठे

Delhi Vidhansabha Satra: दिल्ली विधानसभा में CM पद से इस्तीफा देने के बाद एक नम्बर सीट की जगह अब 41 नम्बर सीट पर बैठें हैं अरविंद केजरीवाल. वहीं, मनीष सिसोदिया 40 नंबर सीट पर बैठे हैं. दिल्ली विधानसभा की सीटिंग अरेंजमेंट के हिसाब से अरविंद केजरीवाल अब 41 नम्बर सीट पर बैठें और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 40 नंबर सीट पर बैठे हैं. यह सीट स्पीकर के ठीक सामने की सीट है. चुनावी राजनीति में आने के बाद से केजरीवाल हमेशा CM पद पर रहे हैं. लिहाजा विधानसभा में उनकी सीट का नम्बर एक था तो मनीष सिसोदिया की 2 नंबर सीट थी, CM पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल विधानसभा में अब एक विधायक मात्र हैं. लिहाजा उनकी सीट बदल दी गई है. दिल्ली विधानसभा में सीट नंबर एक पर सीएम आतिशी अब बैठी हैं. वही, 2 नंबर सीट पर कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज बैठे हैं.

14:37 PM

 

Haryana Election News: राहुल गांधी ने हरियाणा सरकार पर हमला किया

 

  

 

Haryana Election News: असंध में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा की मौजूदा सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने अमेरिका में हरियाणवी युवाओं की दयनीय स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में रोजगार और व्यापार के अवसर खत्म हो गए हैं. कांग्रेस ने रोजगार, MSP की गारंटी और महिलाओं के लिए आर्थिक मदद के वादे किए हैं.

 

13:29 PM

Delhi News: दिल्ली विधानसभा सत्र पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जो जनहित के मुद्दे थे उनपर हम चर्चा चाहते थे लेकिन हमें रोक दिया गया. हमारी मांग थी कि जनहित के मुद्दों पर हमें बोलने दिया जाए और CAG की रिपोर्ट पेश की जाए. 

 

 

 

12:53 PM

Delhi News: चिंता न करें, मैं आ गया हूं
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि चिंता न करें, मैं आ गया हूं और हम सभी लंबित काम शुरू करेंगे. अभी हम दिल्ली विश्वविद्यालय में खड़े हैं, यहां की सड़क टूटी हुई है, मैंने मुख्यमंत्री आतिशी से बात की है, इसे तुरंत ठीक किया जाएगा. दिल्ली की अन्य सड़कों की भी मरम्मत की जाएगी.

 

 

12:12 PM

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की घटना सामने आई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. वहीं मौके से हथियार भी बरामद किए गए है. डीसीपी के मुताबिक बदमाश डिस्ट्रिक्ट में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था. दोनों बदमाशों की पहचान विकास और रमेश के रूप में हुई है. जिन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है. 

 

11:50 AM

Haryana News: चुनाव के प्रचार के दौरान गांवों में समय बिताकर वह बहुत कुछ सीख रहा हूं- दिग्विजय चौटाला 

डबवाली विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने गुरुवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गांवों में समय बिताकर वह बहुत कुछ सीख रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र के आसपास के विभिन्न गांवों में समय बिताना शुरू कर दिया है, उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव के दौरान समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं और लोगों के साथ उनके गांवों में समय बिताकर उनकी समस्याओं को समझना चाहते हैं और उनके काम में सहायता करना चाहते हैं.

11:16 AM

Haryana News: दादरी के गांव मिसरी में रैली करेंगे मोहन यादव
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव व सांसद धर्मबीर सिंह आज दादरी के गांव मिसरी में रैली करेंगे. पार्टी प्रत्याशी सुनील सांगवान के पक्ष में जन विश्वास रैली में सीएम व अन्य नेता करीब साढ़े 11 बजे पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव हेलीकाप्टर से जनता कालेज स्टेडियम में लेंड करेंगे. रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के हैं पुख्ता प्रबंध भी किए जा चुके हैं.

10:28 AM

Haryana News: भिवानी जिला के तोशाम की चरमराई व्यवस्था 

भिवानी जिला के तोशाम की व्यवस्था चरमराई हुई है. यहां के लोगों पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इस इलाके में किरण चौधरी पहले कांग्रेस से विधायक थी, जो कि अब भाजपा में राज्यसभा सांसद है. अब उनकी बेटी श्रुति चौधरी चुनाव लड़ रही है. यहां के लोग पीने के पानी को भी तरस रहे हैं. सरकार खेतों में टेल तक पानी पहुंचाने की बात कह रही है, लेकिन किसान खुद अपनी आप बीती बता रहे है.

10:05 AM

Delhi News: सुबह 11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही 
दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू होगा. विधानसभा सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. सत्र के पहले दिन विधायक नियम 280 के तहत अपनी विधानसभा के मुद्दे उठाएंगे. आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह पहला विधानसभा सत्र है. वहीं विपक्ष सदन की समय अवधि बढ़ने और दिल्ली से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है.

09:46 AM

Delhi Newsपर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की

दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार इसे काफी सख्ती से लागू करेगी.  इसके साथ ही सम-विषम और वर्क फ्रॉम होम को लेकर भी तैयारियां की जा रही है. सर्दियों में प्रदूषण में इजाफा होने पर इन उपायों को लागू किया जाएगा. 

 

09:12 AM

AAP Vs Delhi LG: दिल्ली में फिर आमने सामने दिल्ली सरकार और एलजी

आप मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि वह एलजी को कई बार डॉक्टरों की भर्ती के लिए कई बार पत्र लिख चुके हैं. इस पर एलजी ऑफिस ने कहा है कि ये काम उनका काम नहीं है. बेतुके नोट लिखने के बजाय इन अस्पतालों के लिए पदों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की प्रक्रिया शुरू करना बेहतर होता

 

08:23 AM

Delhi Weather: लोगों को मिलेगी उमस से राहत

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी की गुरुवार के दिन दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान है. इसके साथ ही 30 से 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में आज ही नहीं बल्कि शुक्रवार को तेज हवाओं संग हल्की बारिश के आसार हैं. 28 सितंबर के दिन भी हल्की-हल्की बारिश होने का अनुमान है.

07:57 AM

आज की बहस LIVE: केजरीवाल के सवाल... मचा सियासी बवाल