Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Noida Traffic Advisory: किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए DCP ट्रैफिक नोएडा ने 16 फरवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की
Uttar Pradesh | DCP Traffic Noida issues traffic advisory for 16th February, in view of farmers' protest. Also issues traffic helpline number - 9971009001 pic.twitter.com/VCGccHJPth
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Delhi News: शाम को सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एक लोहे का पाइप उखड़कर कार और स्कूटी पर गिरा, एक को लगी चोट
#WATCH | Delhi | An iron pipe reportedly dislocated from Subhash Nagar Metro Station and fell on a car and scooty earlier this evening. At least one injury reported. Details awaited. pic.twitter.com/y03qJAbevh
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Farmer Protest: किसानों और सरकार के बीच तीसरे दौर की बैठक जारी, किसान MSP के बिना मानने को नहीं तैयार
Alipur Fire: अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 3 की मौत, दमकल की 22 गाड़ियों ने पाया काबू
Alipur Fire: अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 3 की मौत, दमकल की 22 गाड़ियों ने पाया काबू
Farmer Protest: किसान और सरकार के बीच तीसरे दौर की बैठक जारी, किसान प्रतिनिधिमंडल में 4 किसान मौजूद
Delhi Traffic Update: दिल्ली के सरिता विहार से लेकर कालिंदी कुंज तक लगा 3 किलोमीटर का लंबा जाम
Farmer Protest: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय चंडीगढ़ पहुंचे.
किसान नेताओं से तीसरे दौर की बातचीत के लिए चंडीगढ़ पहुंचे.
होटल ताज में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और गृहमंत्री हरपाल चीमा के साथ कर रहे बातचीत
Noida Section 144: 16 जनवरी को गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 होगी लागू, भारत बंद के आह्वान पर लिया फैसला
SKM के भारत बंद के आह्वान को देखते गौतमबुद्ध नगर पुलिसअलर्ट जारी किया है. गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लगाई गई है. सख्ति से पालन कराने के निर्देश दिए.
Delhi Water Supply: कल दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद, दिल्ली जल बोर्ड ने जारी किया नोटिस
*WATER ALERT*
Due to interconnection of 700 mm dia water pipeline by DMRC at Burari Metro Station, water supply will not be available for 18 hours on 16.02.2024 from 09:00 am to 03.00 am on 17.02.2024 in the following areas.#Alert #information pic.twitter.com/n6jE5P3g0j
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) February 14, 2024
Farmer Protest: दिल्ली के बॉर्डर सुरक्षा एजेंसियों के कब्जे में, टिकरी बॉर्डर पर पुलिस समेत अर्धसैनिक बल की मॉक ड्रील
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली की तमाम सीमाओं को सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि किसान अभी दिल्ली के बॉर्डर से बहुत दूर है, लेकिन उससे पहले सुरक्षा एजेंसियों को किस तरह से किसानों से निपटना है और कैसे किसानों को बॉर्डर पर रोकना है उसको लेकर भी सुरक्षा जवानों को अभ्यास के तौर पर मौक ड्रिल कराई जा रही है.
Delhi Fire News: दिल्ली के अलीपुर मे पेंट की फैक्ट्री में भीषण आग, फैक्ट्री में लोगों के फसे होने की आशंका
- दमकल की कई गाड़िया रवाना
- फैक्ट्री में लोगों के फसे होने की आशंका
- आग से उठे धुएं के गुबार को कई किलोमीटर तक देखा जा सकता है
Sports News: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
Rohit Sharma becomes India's 4th-highest run-maker in international cricket
Read @ANI Story | https://t.co/k4F31wgKMQ#RohitSharma #INDvsENG #cricket #TeamIndia #England pic.twitter.com/1b3G7fT1v9
— ANI Digital (@ani_digital) February 15, 2024
Taj Mahal: सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ पहुंचे आगरा में ताज महल
#WATCH | Cricket legend Sachin Tendulkar and his family visited the Taj Mahal in Agra, Uttar Pradesh today. pic.twitter.com/D3DaTTtnAZ
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Farmers Meet: केंद्रीय मंत्रियों से बैठक के लिए किसान नेता चंडीगढ़ पहुंचे
केंद्रीय मंत्रियों से बैठक के लिए किसान नेता चंडीगढ़ पहुंचे. जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई नेता पहुंचे. सेक्टर 26 के महात्मा गांधी स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में बैठक होगी.
Farmers Protest Live Update: 17 फरवरी को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर परेड, 18 को होगी बैठक
किसानों के प्रदर्शन पर किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा कि आज तीन फैसले लिए गए, पहला ये कि हम कल 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक. 17 फरवरी को हर तहसील में दोपहर 12 बजे से ट्रैक्टर परेड होगी. वहीं उन्होंने कहा, 18 फरवरी को सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी. उसी बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे.
BDI: बोइंग ने बोइंग डिफेंस इंडिया (BDI) के प्रबंध निदेशक के रूप में निखिल जोशी की नियुक्ति की घोषणा की
Boeing has announced the appointment of Nikhil Joshi as managing director of Boeing Defence India (BDI).
(file pic) pic.twitter.com/hOEYimxCvD
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Farmer Protest: MSP को कानूनी गारंटी देने से हो सकती हैं जटिलताएं- कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी
#WATCH | "Making MSP a legal obligation can create complexities...The best way forward could be to give some protection from market risk to the farmers," says Ashok Gulati, Agricultural economist & Distinguished Professor at the Indian Council for Research on International… pic.twitter.com/LSheAFwgqq
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Farmer Protest: किसानों के प्रदर्शन पर बोले CM मनोहर लाल
#WATCH | On farmers' protest, Haryana CM Manohar Lal Khattar says "...Raising demands and going to Delhi is everyone's right but the motive has to be seen. We have seen all of this last year, how a scene was created and they occupied various borders which created problems for… pic.twitter.com/XY3FgVzhQd
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Delhi Budget 2024: बजट में देरी के लिए आतिशी ने खुद को बताया जिम्मेदार
वित्त मंत्री आतिशी ने के अनुसार, अभी बजट को फाइनल नहीं किया जा सका है. कल ही बजट पर एलजी का अप्रूवल मिला है, जिसके बाद इसे गृह मंत्रालय भेजा जाएगा और वहा से मंजूरी मिलने में 25 फरवरी तक का वक्त लग सकता है या इससे ज्यादा भी वक्त लग जाए. मंत्री आतिशी ने स्पीकर से बजट सत्र को बढ़ाने की अपील की. साथ ही बजट में देरी को लेकर आतिशी ने खुद की जिम्मेदार बताया.
Delhi Budget 2024: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र बढ़ाया गया
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र मार्च के पहले हफ्ते तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले दिल्ली का बजट सत्र 20 फरवरी तक चलना था.
Delhi Budget 2024: कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुआ विधानसभा का सत्र
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन BJP विधायकों के हंगामे के चलते सदन की कार्रवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Farmer Protest Live Update: पंजाब के राजपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियों पर बैठे किसान
#WATCH | Punjab: Protestes from Rajpura, Patiala are sitting on rail tracks and blocking trains at Rajpura Railway Station. pic.twitter.com/5UAxgPw6A0
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Delhi Assembly Budget Session 2024: BJP विधायकों के हंगामे की वजह से ने 30 मिनट में 9 बार LG ने रोका अभिभाषण
BJP विधायकों के हंगामे की वजह से दिल्ली विधानसभा में 30 मिनट में नौ बार उपराज्यपाल को स्पीच रोकने पड़ी. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 30 मिनट के स्थगित कर दी गई.
Delhi Assembly Budget Session 2024: LG के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों का हंगामा
सदन के अंदर एलजी के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर बोल रहे थे. इस पर भाजपा के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने विधायकों को शांति बनाए रखने को कहा.
AAP News: किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने रद्द की रैलियां
किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में होने वाली दो रैलियों को रद्द किया. 18 और 22 तारीख को होनी थी यह रैलियां.
Electoral Bonds: SC ने चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक बताते हुए किया रद्द
Supreme Court holds Electoral Bonds scheme is violative of Article 19(1)(a) and unconstitutional. Supreme Court strikes down Electoral Bonds scheme. Supreme Court says Electoral Bonds scheme has to be struck down as unconstitutional. https://t.co/T0X0RhXR1N pic.twitter.com/aMLKMM6p4M
— ANI (@ANI) February 15, 2024
GT Karnal Road Traffic:किसानों के प्रदर्शन की वजह से GT करनाल रोड पर लगा भीषण जाम
#WATCH | Commuters face delays and traffic jams entering into Delhi due to protestors; visuals from GT Karnal Road pic.twitter.com/hunVr7ARyv
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Delhi Traffic Advisory: ढांसा स्टैंड के पास सड़क धंसने के कारण ढांसा स्टैंड से बहादुरगढ़ स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग में फिरनी रोड, नजफगढ़ पर यातायात प्रभावित
Delhi | Traffic is affected on Firni Road, Najafgarh in the carriageway from Dhansa Stand towards Bahadurgarh Stand due to a road cave-in near Dhansa Stand: Delhi Traffic Police pic.twitter.com/jrOWezABfk
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Farmer Protest:गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन का आज तीसरा दिन है. इस बीच दिल्ली से जुड़ते अलग-अलग बॉर्डर पर सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद देखने को मिल रही है. दिल्ली के गाजीपुर फ्लाईओवर पर चारों तरफ मल्टीलेयर बैरिकेडिंग लगाई गई है.चारों तरफ एमसीडी के डंपर और अर्ध सुरक्षा सैनिक बल तैनात नजर आ रहे हैं.
Haryana Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे सुभाष बराला
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सुभाष बराला को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. आज वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में नामांकन भरेंगे. इस दौरान हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.राज्यसभा चुनाव के नामांकन की आज आखिरी तारीख है. नामांकन के आखिरी दिन अगर कोई दूसरा नामांकन नहीं आता तो सुभाष बराला का निर्विरोध चुना जाना तय है.
Rajya Sabha Election: सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना
#WATCH | Delhi: On Congress Parliamentary Party President Sonia Gandhi filing nomination for Rajya Sabha elections from Rajasthan, BJP spokesperson Shehzad Poonawala says, "One thing is clear with this nomination that the Gandhi family will no longer formally have any association… pic.twitter.com/T26lr1csm2
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Rajya Sabha Election: गुजरात के गांधीनगर से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने दिल्ली से रवाना हुए JP नड्डा
#WATCH | BJP national president JP Nadda leaves from his residence, in Delhi.
Nadda will file his nomination as Rajya Sabha candidate from Gujarat's Gandhinagar. pic.twitter.com/VyKt1V4Wcm
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Traffic Advisory: विनोभापुरी फ्लाईओवर पर बस खराब, आश्रम से नेहरू नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित
Traffic Alert
Traffic is affected on Ring Road in the carriageway from Ashram towards Nehru Nagar due to breakdown of a bus at Vinobha Puri flyover. Kindly plan your journey accordingly. pic.twitter.com/svdf1rzbVt— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 15, 2024
Farmer Protest: केंद्रीय मंत्रियों से बैठक के पहले बोले पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव, बैठक से पहले मंत्रियों से बात करें PM मोदी
#WATCH | General Secretary of Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee, Sarvan Singh Pandher says, "We have a meeting with the ministers today, and we want PM Modi to have a conversation with them so that we can reach a solution for our demands. Or else, we should be allowed to… pic.twitter.com/j7Z3TlflMI
— ANI (@ANI) February 15, 2024
Farmer Protest: रोहतक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसान आंदोलन के बीच जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने रोहतक पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक लाखनमाजरा में बनाए गए नाके पर पहुंचे और कानून-व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण किया. रोहतक-जींद सीमा पर लाखनमाजरा में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही इस मार्ग पर किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है.
Farmer Protest: हरियाणा में 15 जिलों में धारा-144, 7 जिलों में इंटरनेट बैन
हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में आज भी मोबाइल इंटरनेट पर बैन रहेगा. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 22 में से 15 जिलों में धारा 144 लागू की गई है.
Farmer Protest: किसान नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों की तीसरे दौर की बैठक आज
सरकार द्वारा भी लगातार किसानों के आंदोलन को खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है. आज एक बार फिर 3 केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय चंडीगढ़ में किसानों के साथ बैठक करेंगे. 7 दिनों किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच ये तीसरे दौर की बैठक है, ऐसे में देखना होगा कि इस बैठक से कोई हल निकलता है या किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.
Farmer Protest Live: चढूनी ने बुलाई बैठक
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी भी प्रदर्शनकारी किसानों के समर्शन में उतर आए हैं. उनका कहना है कि सरकार कील, बैरिकेड और आंसू गैस के गोले छोड़कर किसानों से उनके प्रदर्शन का अधिकार छीन रही है. चढूनी ने आज सुबह 11 बजे संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी बुलाई है, जिसमें आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
Farmer Protest: SKM ने किया टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान
प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आज दोपहर 11 से 2 बजे तक 3 घंटे के लिए पंजाब के सभी टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान किया है.
Farmer Protest Railway Track Jam: किसानों के प्रदर्शन से ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
किसानों के रेलवे ट्रैक जाम करने से मलोट रेलवे स्टेशन से श्रीगंगानगर सहित अन्य शहरों में जाने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिसमें अंबाला से श्रीगंगानगर, बठिडा से श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर से अंबाला जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.