PM Vishwakarma Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर 'यशोभूमि' में एक नई योजना 'पीएम विश्वकर्मा योजना' लॉन्च की.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
PM Narendra Modi Birthday: शाहरुख खान ने ट्वीट कर PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
Happy Birthday to Hon. PM Shri @narendramodi ji!!! Have a healthy and joyful day. May u get some time off from work and have a bit of fun too. Best wishes.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 17, 2023
Congress Working Committee meeting:कांग्रेस ने किया सभी 5 राज्यों में चुनाव जीतने का दावा
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म, बैठक के बाद कांग्रेस ने सभी 5 राज्यों में चुनाव जीतने का दावा किया है.
PM Vishwakarma Scheme: PM मोदी ने कलाकारों और शिल्पकारों को वितरित किए पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "Today is Vishwakarma Jayanti. This day is dedicated to the artisans and craftspersons of the country. I want to extend my wishes to the people of the country, on the occasion of Vishwakarma Jayanti. I am happy that today, I got the… pic.twitter.com/AZVksF6ZDI
— ANI (@ANI) September 17, 2023
Delhi News: ग्लोबल समिट में भाग लेने अमेरिका जाएंगे दिल्ली के विधायक और AAP के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक
ग्लोबल समिट में भाग लेने विधायक और AAP के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक अमेरिका जाएंगे. इस समिट में दुनिया के 85 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. समिट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व दुर्गेश पाठक करेंगे. इस दौरान दुर्गेश पाठक विश्व पटल पर केजरीवाल मॉडल को रखेंगे. यूरोपियन यूनियन और अमेरिकी सरकार द्वारा 19 से 21 सितंबर तक न्यूयॉर्क में यह समिट आयोजित किया जाएगा.
Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान को दो दिन की पुलिस रिमांड
नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, 2 दिन बाद उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
PM Vishwakarma Scheme: PM मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर यशोभूमि से'पीएम विश्वकर्मा योजना' का किया शुभारंभ
#WATCH | Delhi: On the occasion of Vishwakarma Jayanti, Prime Minister Narendra Modi launches a new scheme 'PM Vishwakarma' at the India International Convention and Expo Centre, in Dwarka. pic.twitter.com/FAgV9fu45w
— ANI (@ANI) September 17, 2023
Delhi Metro: मेट्रो में बच्चों से बात करते नजर आए PM मोदी
Prime Minister Narendra Modi interacted with passengers while travelling in the metro ahead of inaugurating the extension of Delhi Airport Metro Express line from Dwarka Sector 21 to a new metro station ‘YashoBhoomi Dwarka Sector 25’. pic.twitter.com/yR6JYZwY7X
— ANI (@ANI) September 17, 2023
PM Vishwakarma Yojana: 'पीएम विश्वकर्मा योजना' के शुभारंभ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
#WATCH | Lucknow: While addressing the launch of the 'PM Vishwakarma' scheme, Defence Minister Rajnath Singh says,"...Not giving due importance to your crafts by earlier governments led to the end of talent of traditional craftsmen...They did not believe in your talent and hurt… pic.twitter.com/JDvIWQVH0A
— ANI (@ANI) September 17, 2023
Yashobhoomi Inauguration LIVE: PM मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर 'यशोभूमि' के पहले चरण को किया देश को समर्पित
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi dedicates to the nation, the Phase 1 of India International Convention and Expo Centre (IICC), called ‘YashoBhoomi’, at Dwarka. pic.twitter.com/inNBeN3SvJ
— ANI (@ANI) September 17, 2023
International Convention and Expo Centre Dwarka: PM मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में कारीगरों और शिल्पकारों के साथ बातचीत की
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with artisans and craftspeople at India International Convention and Expo Centre, Dwarka. pic.twitter.com/e6zThu4xIq
— ANI (@ANI) September 17, 2023
Faridabad News:पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी की मौत
फरीदाबाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी की मौत, तीन से चार मामलों में था आरोपी. मृतक की पहचान मोहब्ताबाद गांव निवासी बलराम उर्फ बल्लू के रूप में हुई है.
PM Narendra Modi Inaugurate New Metro Station: नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन से पहले PM मोदी ने किया मेट्रो में सफर, देखिए Video
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi travels in Delhi Metro ahead of inaugurating the extension of Delhi Airport Metro Express line from Dwarka Sector 21 to a new metro station ‘YashoBhoomi Dwarka Sector 25’. pic.twitter.com/O3sKCNDcTK
— ANI (@ANI) September 17, 2023
PM Narendra Modi Birthday: LG वीके सक्सेना ने PM मोदी को दी जन्मदिवस पर बधाई
विश्व में देश का मान बढ़ाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे और देश को आपका मार्गदर्शन मिलता रहे।
— LG Delhi (@LtGovDelhi) September 17, 2023
PM Narendra Modi Birthday: PM मोदी के जन्मदिवस पर रोहिणी इलाके में चलाया जा रहा सिग्नेचर अभियान
दिल्ली के रोहिणी इलाके में पीएम मोदी के समर्थन में एक सिग्नेचर अभियान चलाया जा रहा है, जहां हर उम्र और वर्ग के लोग अपने हस्ताक्षर कर पीएम मोदी के सम्मान में उनके जन्मदिवस पर अपनी भागीदारी दिखा रहे हैं.
Monu Manesar: मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई के बीच कनेक्शन की जांच कर सकती हैं एजेंसियां
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर का वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसके बाद जांच एजेंसियां दोनों के बीच कनेक्शन की जांच कर सकती हैं.
Nuh Violence: मामन खान को पेश करने से पहले बढ़ाई गई कोर्ट की सुरक्षा
नूंह हिंसा के आरोपी फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान को कोर्ट में पेश करने से पहले नूंह कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने कोर्ट के बाहर नाका लगाया है.
PM Narendra Modi Birthday: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
#WATCH | Shimla: On PM Modi's birthday, Union Minister Anurag Thakur says, "...Many congratulations to PM Modi on his birthday on behalf of Himachal Pradesh. His life is an inspiration for everyone... He spent every moment to serve the nation... He is on his way to make… pic.twitter.com/7NWzlFmX2d
— ANI (@ANI) September 17, 2023
Karnal News: करनाल में बारिश से बढ़ी किसानों की मुश्किल
करनाल में सुबह-सुबह हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों के लिए यह बारिश मुश्किलें खड़ी करती नजर आ रही है. धान की फसल पक कर तैयार है, जिसकी वजह से सुबह-सुबह तेज हवा और बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. कुछ किसानों ने अपनी 1509 किस्म की धान को काट ली है, लेकिन बाकी जो मोटा धान है वह अभी भी खेतों में खड़ा हुआ है.
New Parliament Building: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ने संसद भवन के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
#WATCH | Rajya Sabha Chairman and Vice President Jagdeep Dhankhar hoists the national flag at Gaj Dwar, the New Building of Parliament. pic.twitter.com/dwlGNDfjGq
— ANI (@ANI) September 17, 2023
PM Narendra Modi Birthday: CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को दी जन्मदिवस की बधाई
Birthday greetings to Hon’ble PM Shri @narendramodi ji. I pray for your good health and long life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2023
PM Narendra Modi Birthday: गृह मंत्री अमित शाह ने PM मोदी को दी जन्मदिवस की बधाई
हर भारतीय के दिल में बसने वाले एक अद्भुत नेता…श्री नरेंद्र मोदी #HappyBdayModiji pic.twitter.com/sWGtp845b7
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2023
PM Narendra Modi Birthday: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने PM मोदी को दी जन्मदिवस की बधाई
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों…
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2023
PM Narendra Modi Birthday: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने PM मोदी को दी जन्मदिवस की बधाई
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं देता हूँ।
भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास व राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को आपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं। 'अंत्योदय' का हमारा… pic.twitter.com/23svOMJopN
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 17, 2023
Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में आज मामन खान की पेशी
नूंह हिंसा मामले में आज फिर विधायक मामन खान की पेशी होगी, 11 बजे के बाद उन्हें कोर्ट में किया जाएगा पेश किया जाएगा. नूह हिंसा मामले में पुलिस ने गुरूवार को मामन खान को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस को 2 दिन की रिमांड मिली थी. 2 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद आज कांग्रेस विधायक मामन की पेशी होगी, जहां पुलिस कोर्ट से एक बार फिर रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है.
PM Narendra Modi Birthday: PM मोदी के जन्मदिन पर दरगाह हजरत निजामुद्दीन में होगी सामूहिक प्रार्थना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए दरगाह हजरत निजामुद्दीन में सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा.
PM Narendra Modi Birthday: PM मोदी आज करेंगे 'पीएम विश्वकर्मा' योजना को लॉन्च
आज विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों के कौशल अभिवर्धन और उनके आर्थिक स्वावलंबन को सुनिश्चित करती 'पीएम विश्वकर्मा' योजना को लॉन्च करेंगे।
स्थानीय शिल्प व शिल्पकारों के संरक्षण-संवर्धन के द्वारा यह कल्याणकारी…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2023
PM Narendra Modi Birthday: CM योगी ने ट्वीट कर PM मोदी को दी जन्मदिवस की बधाई
माँ भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
'विकसित भारत' के निर्माण के लिए आपका समर्पण… pic.twitter.com/dpr63NDgVn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2023
Neeraj Chopra Diamond League Final:डायमंड लीग फाइनल्स में नीरज चोपड़ा ने हासिल किया दूसरा स्थान
अमेरिका के यूजीन में खेले गए डायमंड लीग फाइनल्स में नीरज चोपड़ा ने 83.80 मीटर बेस्ट थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
PM Narendra Modi Birthday LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 73वें जन्मदिन पर दिल्लीवासियों को देंगे 'यशोभूमि' की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर 'यशोभूमि' (IICC) का उद्घाटन करेंगे. यह दुनिया के सबसे बड़े MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर में से एक होगा.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.