Delhi Budget 2024-25: दिल्ली में स्वच्छ हवा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने की ये बड़ी घोषणा, 2025 तक चलने लगेंगी 8 हजार ई-बसें
Advertisement

Delhi Budget 2024-25: दिल्ली में स्वच्छ हवा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने की ये बड़ी घोषणा, 2025 तक चलने लगेंगी 8 हजार ई-बसें

Delhi Budget 2024-25 LIVE Update: वित्तीय वर्ष 2024-25 का दिल्ली सरकार का 76 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया, जिसमें 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके साथ ही 2025 तक 80 प्रतिशत ई-बसों सहित 10,000 से अधिक सार्वजनिक परिवहन की बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है. 

Delhi Budget 2024-25: दिल्ली में स्वच्छ हवा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने की ये बड़ी घोषणा, 2025 तक चलने लगेंगी 8 हजार ई-बसें
LIVE Blog

Delhi Budget 2024-25 LIVE Update: वित्त मंत्री आतिशी ने आज दिल्ली सरकार का10वां बजट पेश किया. 76 हजार करोड़ रुपए का ये बजट 'राम राज्य' की अवधारणा पर आधारित है, जिसमें सभी वर्ग के लिए खास ऐलान किए गए हैं. बजट में शिक्षा के लिए- 16396 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए- 8,685 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए- 2,000 करोड़ रुपये, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए- 5702 करोड़ रुपये, अनधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए- 902 करोड़ रुपये, दिल्ली जल बोर्ड के लिए- 7,195 करोड़ रुपये और बिजली के लिए- 3,353 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. बजट से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए Delhi Budget 2024 LIVE Update के साथ.

fallback

 

 

04 March 2024
13:48 PM

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

 

13:23 PM

Delhi Budget 2024: सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
दिल्ली विधनसभा की  कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.

 

13:17 PM

Delhi Budget 2024-25:दिल्ली में स्वच्छ हवा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 2025 तक 80 प्रतिशत ई-बसों सहित 10,000 से अधिक सार्वजनिक परिवहन की बसें होंगी.

 

12:52 PM

Delhi Budget 2024: बजट में हुए ये बड़े ऐलान
बजट में नई EV बसों के लिए 510 करोड़, महिलाओं की फ्री यात्रा के लिए 340 करोड़, मेट्रो के लिए 500 करोड़, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 5702 करोड़ का प्रावधान किया गया. 

 

12:49 PM

Delhi Budget 2024: अनधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए 902 करोड़ रुपए 
दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए 902 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं, जिससे इनका विकास किया जाएगा.

 

12:44 PM

Delhi Budget 2024 Water Achievements: दिल्ली जल बोर्ड के लिए 7,195 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित
दिल्ली के लगभग 62.5% घरों, यानी लगभग 17 लाख परिवारों को पानी पूरी तरह से मुफ्त मिलता है. 2014 के बाद केजरीवाल सरकार ने 2422 किलोमीटर नई पानी पाइपलाइन और 3100 किलोमीटर नई सीवर पाइपलाइन बिछाई है. 99.6% अनधिकृत कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइनें हैं. दिल्ली में पानी की उपलब्धता 840 एमजीडी से बढ़कर 1009 एमजीडी हो गई है. वित्तीय वर्ष में दिल्ली जल बोर्ड के लिए 7,195 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित.

 

12:38 PM

Delhi Power Sector Budget 2024: बिजली के लिए  3,353 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित
वर्ष 2024-25 के लिए विद्युत क्षेत्र हेतु 3,353 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. 2023 में उपभोक्ताओं को लगभग 3.41 करोड़ शून्य बिजली बिल जारी किए गए. यह सब्सिडी योजना इस साल भी जारी रहेगी. दिल्ली सौर नीति-2023 प्रस्तावित, जो वर्तमान में गजट अधिसूचना की प्रक्रिया में है नीति के अनुसार, कोई भी उपभोक्ता जो 400 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करता है, यदि वह पर्याप्त सौर पैनल स्थापित करता है तो उसे शून्य बिल प्राप्त होगा.

 

12:25 PM

Delhi Budget 2024: बिजली के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की उपलब्धि
2023-24 में, दिल्ली ने बिना किसी लोड शेडिंग के 7,438 मेगावाट की अपनी चरम बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया. 22 लाख से अधिक परिवारों को शून्य बिजली बिल मिलता है और 40.22 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को दिल्ली सरकार से बिजली सब्सिडी का लाभ मिल रहा है. दिल्ली की लगभग 30% बिजली आपूर्ति हरित और नवीकरणीय ऊर्जा से आती है. दिल्ली में 1280 सरकारी इमारतों की छतों पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगे हैं और 2024-25 तक दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली हर इमारत की छत पर सोलर प्लांट होंगे. दिल्ली सरकार का लक्ष्य 2027 तक हरित ऊर्जा से आने वाली 4500 मेगावाट या कुल बिजली आपूर्ति का 25% का लक्ष्य रखते हुए, दिल्ली सरकार से संबंधित प्रत्येक इमारत की छत पर सौर संयंत्र लगाना है.

 

12:16 PM

Delhi Budget 2024: रोजगार के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन
पिछले 9 साल में 19 ITI के 10,000 से अधिक छात्रों ने टोयोटा, मारुति, माइक्रोसॉफ्ट आदि जैसी प्रसिद्ध कंपनियों में नौकरियां हासिल कीं. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में, IGDTUW की प्लेसमेंट दर 85% दर्ज की गई. इस साल यहां सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज 82 लाख रुपये का मिला. बिजनेस ब्लास्टर्स के तहत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में लगभग 2,40,000 छात्रों ने 38,000 टीमें बनाईं और अपने बिजनेस आइडिया पर काम किया.

 

12:05 PM

Delhi Budget 2024: पिछले 9 साल में केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां
10,897 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 8 लाख महिलाओं और बच्चों की पोषण संबंधी जरूरतों का प्रबंधन किया जाता है. इस उद्देश्य के लिए 11 अत्याधुनिक, स्वच्छ और विश्व स्तरीय रसोई स्थापित की गईं. मध्याह्न भोजन योजना के तहत 20 लाख से अधिक बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान किया गया. 2014 के बाद से कुपोषण में 91.5% तक की कमी आई है, DUSIB, 198 आश्रय घरों में रहने वाले लगभग 17,000 व्यक्तियों के लिए दिन में दो बार पौष्टिक भोजन प्रदान करता है. सर्दियों के दौरान यह संख्या बढ़कर 20,000 से भी अधिक हो जाती है.

 

11:52 AM

Delhi Budget 2024-25 LIVE: 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को प्रति माह मिलेंगे 1000 रुपये
महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए 2024-25 तक 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को प्रति माह 1000 रुपये की राशि मिलेगी.

 

11:43 AM

Delhi Health Budget:स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये का प्रस्ताव. अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं बनाए रखने के लिए 6,215 करोड़ रुपये का प्रस्ताव. मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए 212 करोड़ रुपये आवंटित. इस वित्तीय वर्ष के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 658 करोड़ रुपये आवंटित किए. नए अस्पतालों के निर्माण और मौजूदा अस्पतालों के रीमॉडलिंग के माध्यम से विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये. दिल्ली आरोग्य कोष के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 80 करोड़ रुपये आवंटित. दिल्ली में सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विसेज (CATS) के लिए नई एम्बुलेंस की खरीद के लिए 194 करोड़ रुपये का प्रस्ताव.

 

11:40 AM

Delhi Education Budget 2024: शिक्षा के क्षेत्र में बजट आवंटन
एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) को 100 करोड़ रुपये आवंटित. नए स्कूलों और कक्षाओं के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव. मौजूदा कक्षाओं के रखरखाव के लिए 45 करोड़ रुपये का प्रस्ताव. इस वर्ष SoSEs के लिए 42 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल के लिए 12 करोड़ रुपये आवंटित. विद्यालय प्रबंधन समितियों के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित. उद्यमिता विकास कार्यक्रम के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 'मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड कोचिंग योजना' के लिए 6 करोड़ रुपये आवंटित. खेल शिक्षा के लिए 118 करोड़ रुपये का प्रस्ताव उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के लिए 1212 करोड़ रुपये का प्रस्ताव. "बिजनेस ब्लास्टर्स सीनियर" के लिए 15 करोड़ रुपये प्रस्तावित.

 

11:37 AM

Delhi Budget 2024-25 LIVE: शिक्षा के क्षेत्र में हुए ये कार्य
2021-22 में विशिष्ट उत्कृष्टता के 38 स्कूल लॉन्च किए गए. सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल, दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल और दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल भी लॉन्च किया गया. तीन नए विश्वविद्यालय लॉन्च किए गए - दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय, दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय और दिल्ली खेल विश्वविद्यालय. सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 76 छात्रों के पहले बैच में से 32 ने यूपीएससी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले 2121 बच्चों ने 2023-2024 में जेईई और एनईईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है. पिछले 3 साल में 4 लाख से ज्यादा बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर दिल्ली सरकार के स्कूलों में दाखिला लिया है. 2016 से 6 नए विश्वविद्यालय परिसर खोले गए. शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,396 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित.

 

11:31 AM

Delhi Education Budget: शिक्षा के लिए 16396 करोड़ रुपए
इस साल शिक्षा के लिए बजट में 16396 करोड़ रुपए का प्राविधान रखा गया है, जोकि कुल बजट का 21% है.

 

11:28 AM

Delhi Budget: आतिशी पेश कर रहीं 76 हजार करोड़ रुपए का बजट
2014 से 2024 का सफर बदलाव का सफर रहा है. दिल्ली के लोगों ने  निराशा से आशा का सफर तय किया है. रामायण में अयोध्या का वर्णन आता है तो कहा जाता है दुनिया में अयोध्या जैसी जगह नहीं है. आज दिल्ली में भी हम समृद्धि लाने की कोशिश कर रहे हैं. 2014 में GSDP 4.95 लाख करोड़ थी, वर्तमान में ये 4 गुना बढ़ गई है. 2014 में दो लाख 23 हजार रूपये थी जो अब 4 लाख 62 हजार हो गई है. प्रति व्यक्ति आय में दिल्ली देश में एक करोड़ आबादी वाले राज्यों में पहले नंबर पर है. हमारे राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 2014-15 में दिल्ली का बजट 30950 करोड़ रुपए था. 2024-25 में 76 हजार करोड़ रुपए का बजट आज मैं पेश कर रही हूं.

 

11:15 AM

Delhi Budget 2024: वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया

11:12 AM

Delhi Budget 2024: थोड़ी देर में पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट 
दिल्ली बजट को कैबिनेट से मिली मंजूरी, अब से थोड़ी देर में आतिशी पेश करेंगी बजट. 

 

10:45 AM

Delhi Budget Session: विधानसभा पहुंचे CM केजरीवाल

10:22 AM

Delhi Budget 2024-25: वित्त मंत्री आतिशी विधानसभा पहुंचीं

 

09:58 AM

Delhi Budget 2024-25 LIVE: बजट पेश करने से पहले आतिशी ने लिया मनीष सिसोदिया की पत्नी और मां का आशीर्वाद

 

09:39 AM

Delhi Budget 2024-25: बजट के साथ पेश होगा आउटकम बजट 
दिल्ली विधानसभा में आज वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश करेंगी, इसके साथ ही आउटकम बजट भी पेश होगा.

 

09:05 AM

Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल ने ED से मांगी 12 मार्च के बाद की तारीख

 

08:33 AM

Delhi Budget 2024: फ्री योजनाएं रहेंगी जारी
बजट में दिल्ली में बिजली-पानी में छूट, बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा सहित सभी पुरानी योजनाओं के लिए राशि आवंटित की जाएगी. 

 

07:53 AM

Delhi Education Budget: बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर बड़े ऐलान संभव
वित्त वर्ष 2023-24 में शिक्षा पर सबसे अधिक 16,575 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य पर 9742 करोड़ का प्रविधान किया गया था. इस बार भी शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा राशि आवंटित की जा सकती है. 

 

07:31 AM

Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल को ED का समन 
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में एक बार फिर ED ने CM केजीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है. ED ने 8वीं बार समन भेजते हुए CM केजरीवाल को 4 मार्च यानी आज CM केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.

07:06 AM

Delhi Budget 2024-25: 1,000 करोड़ रुपये का हो सकता है बजट
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार का बजट 1,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. इस बार के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही अनधिकृत कॉलोनियों को लेकर कई बड़े ऐलान किए जाने की संभावना है. आपको बता दें कि दिल्ली में लगभग 1,800 अनधिकृत कॉलोनियां हैं, जिनमें शहर की लगभग 30 प्रतिशत आबादी रहती है. 

 

06:29 AM

Delhi Budget 2024-25 LIVE: साल 2023-24 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट
साल 2023-24 में दिल्ली सरकार के वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश किया था, जो 78,800 करोड़ रुपये का था, जिसमें दिल्ली को साफ-स्वच्छ बनाने और कूड़े के पहाड़ हटाने पर फोकस किया गया था. 

 

06:02 AM

Delhi Budget 2024 LIVE Update: आज पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट
आज वित्त मंत्री आतिशी वित्तीय वर्ष 2024-25 का दिल्ली सरकार का बजट पेश करेंगी. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार का 10वां बजट 'राम राज्य' की अवधारणा पर आधारित होगा, जिसमें हर वर्ग के लिए खास ऐलान किए जा सकते हैं. 

 

01:06 AM

Delhi Budget 2024 Highlights:  वित्त मंत्री आतिशी ने पेश किया 76 हजार करोड़ रुपए का बजट
शिक्षा के लिए- 16396 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए- 8,685 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना-  2,000 करोड़ रुपये
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए- 5702 करोड़ रुपये  
अनधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए- 902 करोड़ रुपये
दिल्ली जल बोर्ड के लिए- 7,195 करोड़ रुपये 
बिजली के लिए- 3,353 करोड़ रुपये

 

Trending news