Adampur By Election Results 2022: आदमपुर में BJP की 'भव्य' जीत, कुलदीप बिश्नोई ने PM मोदी और CM मनोहर लाल को दिया श्रेय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1427060

Adampur By Election Results 2022: आदमपुर में BJP की 'भव्य' जीत, कुलदीप बिश्नोई ने PM मोदी और CM मनोहर लाल को दिया श्रेय

Adampur By Election Results 2022 Live Update:आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पर 3 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने लगभग 16 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. 

Adampur By Election Results 2022: आदमपुर में BJP की 'भव्य' जीत, कुलदीप बिश्नोई ने PM मोदी और CM मनोहर लाल को दिया श्रेय
LIVE Blog

Adampur Haryana Up Chunav Results 2022 Live Update: हरियाणा (Haryana) में आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज घोषित किया जाएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती 13 राउंड में होगी, जिसमें पहले पोस्टल बैलेट और फिर EVM के वोटों की गिनती की जाएगी.  

 

06 November 2022
14:12 PM

आदमपुर उपचुनाव रिजल्ट
बीजेपी- 67,376
कांग्रेस- 51, 662
इनेलो- 5,241
आप-  3,413

14:02 PM

आदमपुर विधानसभा सीट पर भव्य बिश्नोई की जीत
आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई जीत गए हैं, उन्हें लगभग 16 हजार वोटों से जीत मिली है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश रहे. 

 

14:00 PM

अब तक कुल वोट-
बीजेपी- 65,218,
कांग्रेस- 48,830
इनेलो-2,851
आप-  3,349

13:41 PM

12वां राउंड
भाजपा- 4,922
कांग्रेस- 4,818
इनेलो- 656
आप- 300

 

13:40 PM

अब तक कुल वोट-
बीजेपी- 60,296
कांग्रेस- 44,012
इनेलो-2,195
आप-  3,108

 

13:34 PM

11वां राउंड
भाजपा- 3,757
कांग्रेस- 4,842
इनेलो- 329
आप- 300

13:25 PM

कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश का बड़ा बयान
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश का बड़ा बयान, हार स्वीकार करते हुए कहा कि ये जीत भाजपा की है, न की भव्य बिश्नोई की. अगली बार भी यहीं से चुनाव लड़ूंगा. 

 

13:22 PM

अब तक कुल वोट-
बीजेपी- 56,539
कांग्रेस- 39,170
इनेलो-1,866
आप- 2,808 

 

13:07 PM

10वां राउंड
भाजपा- 4,575
कांग्रेस- 5,194
इनेलो- 189
आप- 265

 

13:03 PM

अब तक कुल वोट-
बीजेपी- 51,964
कांग्रेस-33,976
इनेलो-1,677
आप- 2,543 

12:51 PM

9वां राउंड
भाजपा- 6,049
कांग्रेस- 3,936
इनेलो- 115
आप- 163

 

12:47 PM

अब तक कुल वोट-
बीजेपी- 45,915
कांग्रेस-30,040
इनेलो- 1,562
आप- 2,380

12:42 PM

8वां राउंड- 
भाजपा- 5,052
कांग्रेस- 4,543
इनेलो- 264
आप- 394

 

12:30 PM

BJP की बढ़त से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
7 राउंड तक की काउंटिंग में BJP के भव्य बिश्नोई आगे चल रहे हैं, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.  

 

12:29 PM

अब तक कुल वोट-
बीजेपी- 40,863
कांग्रेस- 25,498
इनेलो- 1,300
आप- 1,986

 

12:04 PM

7वां राउंड -
भाजपा- 5,177
कांग्रेस- 3,038
इनेलो- 68
आप-1,016

 

12:03 PM

अब तक कुल वोट-
बीजेपी- 35,686
कांग्रेस- 22,460
इनेलो- 1,232
आप- 970

12:02 PM

छठे राउंड में भी बीजेपी के भव्य बिश्नोई आगे 

 

11:52 AM

6वां राउंड 
भाजपा- 7,017
कांग्रेस- 4,019
इनेलो- 224
आप- 184

 

11:43 AM

अब तक कुल वोट-
बीजेपी- 28,669
कांग्रेस- 18,441
इनेलो- 998
आप- 786

 

11:43 AM

5वें राउंड में AAP को मिले 260 वोट

11:42 AM

5वें राउंड में इनेलो को मिले 74 वोट

11:41 AM

5वें राउंड में कांग्रेस के जयप्रकाश को मिले 2,561 वोट

 

11:20 AM

5वें राउंड में BJP के भव्य बिश्नोई को मिले 6,390 वोट

10:58 AM
अब तक कुल वोट-
बीजेपी- 22,279 
कांग्रेस- 15,880  
इनेलो - 924
आप - 579  
10:57 AM

चौथे राउंड में कांग्रेस के जयप्रकाश को मिले 4478 वोट 

 

10:52 AM

चौथे राउंड में BJP के भव्य बिश्नोई को मिले 4,566 वोट

10:20 AM

अब तक किसे मिले कितने वोट- 
बीजेपी- 17,633 
कांग्रेस- 11,398
इनेलो- 740 
आप- 380

 

10:19 AM

तीसरे राउंड में कांग्रेस के जयप्रकाश को मिले 2,598 वोट

10:19 AM

तीसरे राउंड में BJP के भव्य बिश्नोई को मिले 6,855 वोट

10:15 AM

BJP के भव्य बिश्नोई तीसरे राउंड में भी लगातार आगे

10:14 AM

दूसरे राउंड में कांग्रेस को मिले 5,233 वोट

10:12 AM

दूसरे राउंड में बीजेपी के भव्य बिश्नोई को मिले 4,389 वोट 

10:01 AM

दूसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी के भव्य बिश्नोई 1,979 वोटों से आगे

09:57 AM
09:54 AM

इनेलो प्रत्याशी को पहले राउंड में मिले 168 वोट

09:52 AM

AAP प्रत्याशी सतेंद्र सिंह को पहले राउंड में मिले 175 वोट 

09:49 AM

पहले राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को 3,567 वोट मिले

09:17 AM

पहले राउंड में भव्य बिश्नोई को 6,399 वोट मिले

09:08 AM

पहले राउंड की काउटिंग में कांग्रेस के जयप्रकाश और इनेलो के कुरडाराम, BJP उम्मीदवार भव्य से पीछे

09:02 AM

पहले राउंड में भव्य बिश्नोई आगे
पहले राउंड की काउंटिंग में भव्य बिश्नोई 2840 वोटों से आगे हैं. .

 

08:38 AM

थ्री लेयर सुरक्षा के बीच आदमपुर में चल रही काउंटिंग 

08:35 AM

हिसार के SP लोकेन्द्र सिंह काउंटिंग सेंटर में पहुंचे

08:32 AM

इनेलो उम्मीदवार ने किया जीत का दावा
इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम नंबरदार काउंटिंग सेंटर पर पहुंच गए हैं, साथ ही उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया है. 

 

08:23 AM

पोस्टल बैलेट की मतगणना के बाद 8 बजकर 30 मिनट से शुरू हुई EVM मतगणना

08:09 AM

कुलदीप बिश्नोई ने किया 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत का दावा
अपने परिवार के साथ मतगणना स्थल के बाहर पहुंचे बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने दावा किया है कि 30 हजार से ज्यादा वोटों से भव्य बिश्नोई जीतेंगे, कांग्रेस नेताओं या दूसरों के बहकावे में आदमपुर की जनता नहीं आएगी. साथ ही कहा कि ये चुनाव आदमपुर की जनता का अपना चुनाव था.

08:04 AM

1968 से आदमपुर सीट रही भजनलाल परिवार का गढ़
साल 1968 से 2019 तक आदमपुर विधानसभा सीट पर भजनलाल के परिवार का एकाधिकार रहा है, अभी तक इस सीट से भजनलाल के परिवार को कभी भी हार नहीं मिली. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगी कि इस बार आदमपुर की जनता किसको अपना आशीर्वाद देती है. 

 

 

07:49 AM

हिसार के बॉक्सिंग हॉल में शुरू हुई काउंटिंग
आदमपुर उपचुनाव की काउंटिंग हिसार के महाबीर स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में शुरू हो गई है. मतगणना केन्द्र पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम भी किए गए हैं.  

 

07:49 AM

22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज
आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई, कांग्रेस से जयप्रकाश (जेपी), AAP उम्मीदवार सतेंद्र सिंह, इनेलो से कुरड़ाराम नंबरदार सहित 22 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी हार-जीत का फैसला आज होगा. 

Trending news