Kurukshetra News: बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या पर MP के CM ने जताई चिंता, कहा- वहां की सरकार को दें चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2551283

Kurukshetra News: बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या पर MP के CM ने जताई चिंता, कहा- वहां की सरकार को दें चेतावनी

Bangladesh Crisis News: सीएम मोहन यादव ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं की रक्षा करने में असमर्थ है सरकार से अपील करूंगा कि हिंदुओं के धर्म स्थल और उनकी रक्षा करें.

Kurukshetra News: बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या पर MP के CM ने जताई चिंता, कहा- वहां की सरकार को दें चेतावनी

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर तट पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के 12वें दिन पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत देशभर से साधु समाज के लोग शामिल हुए. सन्त सम्मेलन का आयोजन गीता में श्री स्वामी ज्ञाननंद महाराज द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने गीता को लेकर अपने अपने विचार रखें. वहीं मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि विश्व की हर समस्या का समाधान पवित्र ग्रंथ गीता में निहित है. इस पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है. इन उपदेशों को आज हर व्यक्ति को अपने जीवन में धारण करने की जरुरत है. 

बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों को दुर्भाग्यपूर्ण- मोहन यादव 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के जरिए गीता का संदेश पूरी दुनिया में पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि गीता में कहा गया है कि कर्म करो, लेकिन इसमें लिप्त नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक निकाय में गीता भवन बनाए जाएंगे. वहीं बांग्लादेश के बिगड़ते हालातों को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं की रक्षा करने में असमर्थ है सरकार से अपील करूंगा कि हिंदुओं के धर्म स्थल और उनकी रक्षा करें.

ये भी पढ़ें: बार काउंसिल की सालाना राशि में 50 करोड़,वकील के मेडिक्लेम में 5 लाख की होगी बढ़ोतरी

मानव अधिकार संगठन बांग्लादेश की सरकार को दें चेतावनी 
बांग्लादेश की घटना बड़ी ही अमानवीय है. इस पर खेद प्रकट करते हैं. सभी देश और दुनिया के मानवाधिकार संगठनों से अपील करता हूं कि वह आगे आए और इस मामले में आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत सरकार बेहद ही संवेदनशील है और भारत सरकार इस मामले में अत्यंत सराहनीय कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि मैं देश और दुनिया के मानव अधिकार संगठनों से निवेदन करता हूं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में वहां की सरकार को चेतावनी दे.

 थीम पार्क में 102वां 1008 कुंड महायज्ञ का आयोजन
इसके साथ ही कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में यज्ञ सम्राट स्वामी हरि ओम के द्वारा 18 मार्च से 27 मार्च तक 102वां 1008 कुंड महायज्ञ किया जाएगा. जिसका आज भूमि पूजन किया गया है. इस भूमि पुजन में यज्ञ सम्राट स्वामी हरि ओम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा और विधायक पवन खरखोदा शामिल हुए. वहीं आज जन जागृति यात्रा जो 27 दिसंबर तक पूरे हरियाणा के सभी जिलों में जाएगी, उसको भी हरी झंडी देकर रवाना किया गया है. 

INPUT: DARSHAN KAIT

Trending news