Kurukshetra News: गीता महोत्सव में कश्मीरी युवक को बांग्लादेशी बताकर पीटा, मुसलमानों के लिए हुई माइक से मुनादी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2552226

Kurukshetra News: गीता महोत्सव में कश्मीरी युवक को बांग्लादेशी बताकर पीटा, मुसलमानों के लिए हुई माइक से मुनादी

International Gita Mahotsav 2024: युनूस ने बताया कि भीड़ में शामिल एक युवक ने दुकान का सामान फेंक दिया और बोला-तुम मुस्लिम हो और यहां हिंदुओं के अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने कैसे आ गए. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Kurukshetra News: गीता महोत्सव में कश्मीरी युवक को बांग्लादेशी बताकर पीटा, मुसलमानों के लिए हुई माइक से मुनादी

Kurukshetra News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का असर देश के विभिन्न राज्यों पर भी पड़ रहा है. हिंदू संगठनों ने मुसलमानों का खुलकर विरोध शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से सामने आया  है. यहां कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के बुलावे पर गीता जयंती महोत्सव में कश्मीरी युवक को बांग्लादेशी बताकर पीटा गया. युवक ने सरस मेले में पश्मीना शॉल का स्टॉल लगाया हुआ है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें माइक पर मुसलमानों से कोई सामान नहीं खरीदने की अपील की जा रही है. इतना ही नहीं भीड़ में शामिल हिंदू संगठन से जुड़े युवक ने दुकानदार से हाथापाई की और स्टॉल से उसका सामान भी फेंक दिया. 

कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 15 दिसंबर तक चलेगा. यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों से शिल्पकार और कलाकार आए हुए हैं. कश्मीर के करीब 25 शिल्पकारों ने भी यहां पर अपना स्टॉल लगाया है. इनकी बनाई पश्मीना शॉल भारत ही नहीं, विदेश में भी प्रसिद्ध है. 

कश्मीर के युवक यूनुस ने बताया कि मेले में हिंदू संगठन की एक रैली निकल रही थी. इस दौरान खुलेआम एक युवक माइक पर मुसलमानों का विरोध कर रहा था. वह पर्यटकों को दुकान का सामान दिखा रहा था, तभी वहां पहुंचे हिंदू संगठन के नेता ने उसे मुस्लिम बताकर हाथापाई शुरू कर दी. युनूस ने बताया कि भीड़ में शामिल एक युवक ने दुकान का सामान फेंक दिया और बोला-तुम मुस्लिम हो और यहां हिंदुओं के अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने कैसे आ गए. किसी तरह लोगों ने बीचबचाव किया. इस दौरान हिंदू संगठन के नेता बांग्लादेशी-बांग्लादेशी चिल्लाता रहा. पीड़ित दुकानदार यूनुस की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 

दुकानदारों में डर का माहौल 
पीड़ित यूनुस ने बताया कि वे साल 2016 से लगातार यहां पर आ रहे हैं. उन्हें मेले में विशेष तौर पर यहां पर आमंत्रित किया जाता है. ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ. घटना के बाद से सभी दुकानदारों के मन में डर का माहौल बना हुआ है. उसका कहना है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो वे आगे से गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए नहीं आएंगे. फिलहाल घटना के बाद से दुकान के आसपास पुलिस तैनात कर दी गई है. पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने का भरोसा दिया. 

इनपुट: दर्शन कैत 

ये भी पढ़ें: Delhi: नशे की लत को पूरा करने से मना करने पर युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार

Trending news