Haryana News: कुरुक्षेत्र के शाहबाद जिले में एक बंद कमरे में रखी संदूक के अंदर मिला 60 वर्षीय बुजुर्गे का शव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2547762

Haryana News: कुरुक्षेत्र के शाहबाद जिले में एक बंद कमरे में रखी संदूक के अंदर मिला 60 वर्षीय बुजुर्गे का शव

कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद हल्के की अमर कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कल देर रात एक बंद मकान में रखे संदूक से 60 वर्षीय नराता राम का शव बरामद किया गया.

Haryana News: कुरुक्षेत्र के शाहबाद जिले में एक बंद कमरे में रखी संदूक के अंदर मिला 60 वर्षीय बुजुर्गे का शव

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद हल्के की अमर कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कल देर रात एक बंद मकान में रखे संदूक से 60 वर्षीय नराता राम का शव बरामद किया गया. यह शव जलुबी निवासी राकेश के पिता का है, जो हाल ही में रेलवे से सेवानिवृत्त हुए थे.

महिला का गायब होना
जिस महिला के घर से शव मिला है, वह भी इस समय लापता है. जानकारी के मुताबिक नराता राम का उस महिला के साथ आना-जाना था, जिससे मामले में और भी रहस्य उत्पन्न हो गया है. राकेश ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी और महिला के घर की तलाशी ली गई.

लापता होने की शिकायत
राकेश ने बताया कि उनके पिता कई महीनों से लापता थे, और उन्होंने इस संबंध में थाना शाहबाद में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. राकेश के अनुसार, वह देर शाम उस बंद मकान में बाइक लेने के लिए गए थे, जहां परिजनों ने बदबू आने पर पुलिस की मदद से घर का ताला तोड़कर संदूक से शव निकाला.

ये भी पढ़ेंदिल्ली-NCR में आज रात बिगड़ेगा मौसम, कल होगी बारिश, IMD ने जारी किया नया अपडेट

शव की स्थिति
मृतक का शव संदूक में कंकाल में बदल चुका था, जिसकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो रहा है. हालांकि, राकेश का दावा है कि शव उनके पिता नराता राम का है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी हत्या उसी महिला ने की है. 

महिला का पूर्व आपराधिक इतिहास
राकेश ने बताया कि पंजाब पुलिस के अनुसार, इस महिला पर जालंधर में एक फौजी की हत्या का भी आरोप है, जिससे यह मामला और गंभीर हो जाता है. शाहबाद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने पुष्टि की है कि शव संदूक में कई महीनों से रखा गया था. उन्होंने कहा कि शव की पहचान करना मुश्किल है, लेकिन इसे पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया गया है। 

जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
प्रभारी ने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा पहले ही लापता की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी महिला को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

Trending news