क्या वाकई HPSC में चल रहा सब कुछ ठीक? कुमारी सैलजा ने की आयोग को भंग करने की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1549548

क्या वाकई HPSC में चल रहा सब कुछ ठीक? कुमारी सैलजा ने की आयोग को भंग करने की मांग

HPSC Dessolve Demand: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए बनाए गए हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) बेरोजगारों से वसूली करने वाले बन गए हैं. 

क्या वाकई HPSC में चल रहा सब कुछ ठीक? कुमारी सैलजा ने की आयोग को भंग करने की मांग

चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HPSC) द्वारा आयोजित वेटरनरी सर्जन की लिखित परीक्षा में बैठने वाले युवाओं ने गड़बड़ी के जो आरोप लगाए थे, केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने हिसार में एचपीएससी पर सवाल खड़े कर इस चर्चा को हवा दे दी है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने HPSC पर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर इसे तुरंत भंग करने की मांग की है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने HPSC के पुनर्गठन के साथ ही वेटरनरी सर्जन की परीक्षा दोबारा से कराने की मांग की है. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि प्रदेश की गठबंधन सरकार इस मामले में इतनी चुप क्यों है. कुमारी सैलजा ने कहा, जिस तरह से वेटरनरी सर्जन की भर्ती पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, उसे देखते हुए भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान की गई अन्य भर्तियां भी संदेह के दायरे में आ गई हैं. ऐसे में बिना देरी के एचपीएससी को भंग किया जाना ही सबसे उचित कदम होगा.

 ये भी पढ़ें: Women's Under-19 T20 World Cup: हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा की टीम ने रचा इतिहास, जीता पहला वर्ल्ड कप

उन्होंने कहा कि वेटरनरी सर्जन की लिखित परीक्षा को पास कराने की एवज में साल 2021 में एचपीएससी के डिप्टी सेक्रेटरी को करोड़ों रुपये के साथ पकड़ा गया था. नोटों से भरे सूटकेस मिलने से साफ हो गया था कि गठबंधन सरकार में क्लास-वन व टू की नौकरियों के लिए भारी-भरकम रिश्वत चल रही है।, इस मामले में निष्पक्ष जांच न करके प्रदेश सरकार ने बड़े-बड़े मगरमच्छों को बचा लिया था, जो पर्दे के पीछे से पूरा रैकेट चला रहे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब लुवास हिसार में जिस तरह से एचपीएससी पर केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने सवाल खड़े किए हैं, वह किसी भी शिक्षित युवा को अंदर से हिलाने वाले हैं. मंत्री के आरोपों से पता चलता है कि HPSC में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

खुद की गलती को छिपाने की कोशिश 
कुमारी सैलजा ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए बनाए गए हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) बेरोजगारों से वसूली करने वाले बन गए हैं. प्रश्न पत्र सेट कराने में खुद की गलती को छिपाने के लिए ही परीक्षार्थियों से मुंहमांगा आपत्ति शुल्क वसूला जा रहा है. भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को इस आपत्ति शुल्क को तुरंत प्रभाव से खत्म कराना चाहिए, ताकि बेरोजगारों की जेब और अधिक कटने से बच सके.

प्रश्नों पर आपत्ति शुल्क निरस्त करने की मांग 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एचपीएससी ने वेटरनरी सर्जन की लिखित परीक्षा में गलत उत्तर पर आपत्ति जताने के लिए 250 रुपये प्रति सवाल फीस तय कर दी है. अगर कोई परीक्षार्थी एक साथ 26-26 सवालों पर आपत्ति जताएगा तो उसे कई-कई हजार रुपये खर्च करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 250 रुपये तय करना बिल्कुल भी सही नहीं है। एचपीएससी को अपने नियम में बदलाव करते हुए इस फीस को परीक्षार्थियों के हित में निरस्त कर देना चाहिए,

कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि इससे पहले सीईटी परीक्षा के गलत जवाबों की आपत्ति पर एचएसएससी और एचटेट में गलत जवाबों को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी परीक्षार्थियों से मनमानी फीस वसूल चुके हैं. परीक्षा लेने वाले आयोग और बोर्ड की कार्यशैली पर कोई सवाल न उठा सके, इसलिए ही भारी-भरकम फीस तय की गई है.