Chhath Special Train: छठ पूजा के लिए दिल्ली से बिहार के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2497498

Chhath Special Train: छठ पूजा के लिए दिल्ली से बिहार के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

Chhath Puja Special Train: इस त्योहारी सीजन में रेलवे कुल 7296 स्पेशल ट्रेनें चला रही है. वहीं पिछले साल 4500 ट्रेनें चलाई गई थी. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने 711 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जो कि अलग-अलग स्टेशनों से चलेगी

Chhath Special Train: छठ पूजा के लिए दिल्ली से बिहार के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

Chhath Puja Special Train: त्योहार के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के लिए बिहार जाने के लिए 2 नवंबर को लगभग 164 स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसके लिए रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है. ज्यादातर ट्रेने दिल्ली से चलेगी.

छठ पूजा के लिए रेलवे हमेशा से ही स्पेशल ट्रेन चलाता है, जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस त्योहारी सीजन में रेलवे कुल 7296 स्पेशल ट्रेनें चला रही है. वहीं पिछले साल 4500 ट्रेनें चलाई गई थी. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने 711 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जो कि अलग-अलग स्टेशनों से चलेगी.

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक समय
04032  आनन्द विहार टर्मिनल से सहरसा जंक्शन  05.15 
04080  दिल्ली जंक्शन से  वाराणसी जंक्शन  7.30
04044  आनन्द विहार टर्मिनल से गोरखपुर  11.15 
04070  नई दिल्ली राजगीर रात  12.20 
04054  नई दिल्ली से बरौनी जंक्शन   2.20 
02248  नई दिल्ली से पटना जंक्शन  08.25 
03576  आनन्द विहार से टर्मिनल आसनसोल जंक्शन  10.15 
05220  आनन्द विहार टर्मिनल से मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन   8
02418  दिल्ली जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन   09.30
04036 

नई दिल्ली से भागलपुर जंक्शन 

1200 
04036 

04036 दिल्ली जंक्शन से जयनगर 

11.45
02564 

नई दिल्ली से बरौनी जंक्शन 

5.55 
02570 

नई दिल्ली से दरभंगा जंक्शन 

12.15 
02398 

आनन्द विहार टर्मिनल से गया जंक्शन

 08.20 
08476 

हज़रत निज़ामुद्दीन से पुरी 

10.30
05284 

आनन्द विहार टर्मिनल से मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन  

07.00 
02394 

नई दिल्ली से पटना जंक्शन 

1.20 
09310 

हज़रत निज़ामुद्दीन से इन्दौर जंक्शन 

08.20 
01492 

हज़रत निज़ामुद्दीन से पुणे जंक्शन 

10.30 

09310 हज़रत निज़ामुद्दीन से इन्दौर जंक्शन 08.20 

उत्तर रेलवे के अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से भी स्पेशल ट्रेनों चलाई गई है. जो हरियाणा से होकर 13 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. 

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक समय
04717  हिसार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन  14.10
04705 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन  23.45 
04706 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन  13.05 
09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन   09.10
09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन  15.05
04853 सीकर-लोहारू स्पेशल ट्रेन  20.50
04854 लोहारू-सीकर स्पेशल ट्रेन  04.20
09639 मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल ट्रेन  04.30 
09640 रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन  13.20
09637 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन  11.40 
09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन  15.00
09733 भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन  07.00
09734 जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन  16.05