Big News: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 36 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2499966

Big News: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 36 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

Uttarakhand: सीएम पुष्कर धामी ने जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 4 और घायलों को 1 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Big News: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 36 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

Bus Accident in Uttarakhand: उत्तराखंड में सोमवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. अल्मोड़ा में कूपी के पास सवारियों से भरी एक बस करीब 150 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 36 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे के समय जर्जर हालत की बस में 55 यात्री सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई यात्री बसों से निकलकर दूर जा गिरे.पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस एक्सीडेंट की वजह पता करने की कोशिश कर रही है. 

पुलिस के मुताबिक बस कीनाथ से रामनगर की ओर जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. बस नदी के कुछ फीट दूर एक पेड़ में जा फंसी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया गया. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. सीएम पुष्कर धामी ने जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 4 और घायलों को 1 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घायलों को रामनगर के हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां से कुछ घायलों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है.  

पीड़ितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मिलेगी मदद 

अल्मोड़ा में हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दुख जताया. पीएमओ ऑफिस ने लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है. पीएम ने जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये देने की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.