Traffic Police Advisory: जंतर-मंतर में किसानों की 'महापंचायत' इन रास्तों पर लगेगा भीषण जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Advertisement

Traffic Police Advisory: जंतर-मंतर में किसानों की 'महापंचायत' इन रास्तों पर लगेगा भीषण जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से महापंचायत करेंगे, जिसकी वजह से टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, विंडसर प्लेस, कनॉट प्लेस, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग सहित कई रास्तों पर जाम लग सकता है.

Traffic Police Advisory: जंतर-मंतर में किसानों की 'महापंचायत' इन रास्तों पर लगेगा भीषण जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Traffic Police Advisory: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान अपनी मांगों को लेकर महापंचायत करेंगे, जिसमें पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों से किसान शामिल होंगे. जिसका असर दिल्ली की सड़कों पर भी देखने को मिलेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ की संभावना के बीच ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. अगर आप भी घर से किसी काम के लिए बाहर निकलने वाले हैं तो उन रास्तों के बारे में पहले जान लें. 

इन रास्तों पर लग सकता है जाम
किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से महापंचायत करेंगे, जिसकी वजह से टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, विंडसर प्लेस, कनॉट प्लेस, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग सहित कई रास्तों पर जाम लग सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को आज इन रास्तों पर जानें से बचने की सलाह दी है. 

 

इन मांगों को लेकर किसान कर रहे महापंचायत
लखीमपुर खीरी की घटना में दोषी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टैनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर जेल भेजा जाए, निर्दोष किसानों की रिहाई, फसलों के ऊपर स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों के आधार पर सी-2 +50% के फार्मूले से एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए और किसान आन्दोलन में किसानों पर दर्ज सभी किसानों पर लगाए गए केस वापस लिए जाएं जैसी कई मांगों को लेकर किसान महापंचायत करेंगे.

रविवार को पुलिस ने राकेश टिकैत को हिरासत में लिया
किसान आंदोलन के सूत्रधार माने जाने वाले राकेश टिकैत को कल गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया था, इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी ले लिया था. पुलिस ने ये कदम राजधानी में होने वाली महापंचायत को रोकने के लिए उठाया था. महापंचायत के आयोजन के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा अनुमति नहीं दी गई है. 

 

Trending news