Kasturba Nagar Delhi MCD Chunav Winner कस्तूरबा नगर के वार्डों से कौन होगा सिरमौर?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1468967

Kasturba Nagar Delhi MCD Chunav Winner कस्तूरबा नगर के वार्डों से कौन होगा सिरमौर?

Kasturba Nagar Delhi MCD Chunav Result 2022 कस्तूरबा नगर विधान सभा के अंतर्गत कुल तीन वार्ड आते है. साल 2017 के वार्ड चुनाव में कस्तूरबा नगर विधानसभा के किसी भी वार्ड से आम आदमी पार्टी नहीं जीत पाई थी, ऐसे में देखना यह होगा कि इस MCD Election  में आप अपना खाता खोल पाती है या नहीं.

कस्तूरबा नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मदन लाल विधायक हैं

नई दिल्ली: Kasturba Nagar Vidhan Sabha Delhi MCD Chunav Result 2022 कस्तूरबा नगर विधान सभा के अंतर्गत कुल तीन वार्ड आते है. एंड्यूजगंज- 145 (म), अमर कॉलोनी- 146 (स), कोटला मुकाबरपुर- 147 (म) वार्ड कस्तूरबा नगर विधान सभा के ही तीन वार्ड हैं. आज दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउटिंग भी शुरू हो चुकी है और थोड़ी ही देर में रूझान आने शुरू भी हो जाएंगे. बता दें कि 2007 के बाद से दिल्ली नगर निगम में BJP का दबदबा रहा है, वहीं एग्जिट पोल के हिसाब से AAP की जीत होने का अनुमान लगाया जा रहा है.   

कस्तूरबा नगर से आम आदमी पार्टी के मदन लाल साल 2020 में विधायक चुने गए थे. जंगपुरा में कुल 150049 लोग रहते हैं जिसमें कि 26570 लोग SC समुदाय से संबंध रखते हैं. कस्तूरबा नगर के दो वार्ड पर साल 2017 में BJP बाजी मारी थी, वहीं एक वार्ड पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया था. 

कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट (Kasturba Nagar Vidhansabha Seat Delhi MCD Election 2022 Result )

पार्टी/वार्ड  एंड्यूजगंज- 145 (म)  अमर कॉलोनी- 146 (स)  कोटला मुकाबरपुर- 147 (म)
AAP  अनीता बैसोया  जितेंद्र कुमार  रीनू मित्तल
BJP  प्रीति बिधूड़ी भाटी  शरद कपूर  कुसुमलता चौधरी
Congress  पूजा यादव  देवेंद्र बैसोया  रेनू

ये भी पढ़ें- Palam Delhi MCD Chunav Result 2022 BJP के गढ़ पालम में क्या सेंधमारी कर पाएगी AAP-कांग्रेस?

कस्तूरबा नगर विधानसभा के वार्ड और उनकी आबादी
एंड्रयूज गंज (Andrews Ganj Ward Result)
वर्तमान पार्षद- अभिषेक दत्त, कांग्रेस (साल 2017 में जीतें)
अमर कॉलोनी (Amar Colony Ward Result)
पहले इसका नाम कस्तुरबा नगर था. साल 2017 में बीजेपी की सीमा मलिक ने जीत दर्ज की थी.
कोटला मुबारकपुर (Kotla Mubarakpur Ward Result)
वर्तमान पार्षद- विनोद कुमार, बीजेपी (साल 2017 में जीतें)

दिल्ली नगर निगम चुनाव में पिछले 3 बार से लगातार बीजेपी जीत रही है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों की ही कोशिश है कि निगम में अपनी-अपनी सरकार बनाई जाए. जहां एक ओर आम आदमी पार्टी का दावा है कि MCD में आने के बाद दिल्ली में डबल इंजन की सरकार होगी तो सारे काम तेजी से हो सकेंगे वहीं बीजेपी का कहना है कि अगर नगर निगम में आप की सरकार आती है तो दिल्ली सरकार के जैसे निगम की सरकार में भी भ्रष्टाचार होगा. 

दिल्ली MCD की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अपने वार्ड के सारे उम्मीदवारों का नाम जानने के लिए यहां Tap करें

Trending news