करनाल में टूटी सड़क की वजह से करवा चौथ पर महिला का उजड़ा सुहाग, बजरी पर स्कूटी फिसलने से पति की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1393370

करनाल में टूटी सड़क की वजह से करवा चौथ पर महिला का उजड़ा सुहाग, बजरी पर स्कूटी फिसलने से पति की मौत

करनाल में करवाचौथ पर दर्दनाक सड़क हादसा आया समाने. पति के साथ करवाचौथ पर मेहंदी लगवाकर घर वापिस लौट रही स्कूटी पर सवार दोनों पति-पत्नी सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में पति की मौत हो गई है. जबकि गंभीर अवस्था में घायल पत्नी को इलाज के लिए कल्पना चवाला मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.

करनाल में टूटी सड़क की वजह से करवा चौथ पर महिला का उजड़ा सुहाग, बजरी पर स्कूटी फिसलने से पति की मौत

कमरजीत सिंह विर्क/करनाल: करनाल के काछवा रोड पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला, हादसे में पति की हुई मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, करनाल के रामनगर का रहने वाला सनी नाम का युवक देर रात अपनी पत्नी को मेहंदी लगवा कर घर वापिस  लौट रहा था.

तभी काछवा रोड पर अचानक रास्ते में गड्ढे और रेत बजरी होने के कारण उसकी स्कूटी स्लिप हो गई, जिसमें दोनों पति पत्नी को गंभीर चोटे लगी. हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज के लिए अस्पताल में करवा दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हॉस्पिटल भिजवा दिया.