Trending Photos
Haryana News: राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने हाल ही में किसानों के मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की मांगों का समाधान करने के लिए तत्पर है. सांसद ने किसान आंदोलन को लेकर यह भी स्पष्ट किया कि हरियाणा में किसानों की भागीदारी नहीं है, फिर भी सरकार इस मुद्दे को जल्द सुलझाने का प्रयास कर रही है.
एमएसपी पर हरियाणा सरकार का योगदान
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा सरकार की प्रशंसा की, जिसने सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रदान किया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिससे उन्हें सम्मान और सहायता मिली है. दादरी के रामलीला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सांसद को विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उन्होंने भगवान परशुराम सभागार के लिए 11 लाख रुपए का सहयोग दिया. विधायक उमेद पातुवास ने भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने साधा अमित शाह पर निशाना कहा, दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं
कांग्रेस पर कटाक्ष
सांसद ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस जीतती है, तो वह ईवीएम पर सवाल क्यों नहीं उठाती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर डालकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है.
हरियाणा में भाजपा की स्थिति
कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा में भाजपा के बेहतर प्रत्याशी उतारने की उम्मीद जताई और कहा कि उनकी जीत निश्चित है. उन्होंने राज्यसभा में मिले नोटों की गड्डी की जांच की मांग भी उठाई, जिससे सभी पार्टियों को एकजुट होकर कार्रवाई करनी चाहिए.
Input: Pushpender Kumar
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!