Karnal Crime News: लेक्चरर पर रेप का आरोप लगाकर Honey Trap में फंसाया, मां-बेटी और बाप पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1605561

Karnal Crime News: लेक्चरर पर रेप का आरोप लगाकर Honey Trap में फंसाया, मां-बेटी और बाप पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

Karnal News: करनाल में लेक्चरर को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया. जिसमें मां, बेटी, पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पहले 30 लाख की डिमांड हुई थी , 17.5 लाख में सौदा हुआ, जो कि 13.5 लाख रुपए ले चुके थे , 4 लाख और लेते हुए गिरफ्तार किए गए. 

Karnal Crime News: लेक्चरर पर रेप का आरोप लगाकर Honey Trap में फंसाया, मां-बेटी और बाप पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

करनाल: करनाल से लेक्चरर को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों मां-बेटी और पिता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने करनाल के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था. 

इस मामले पर जानकारी देते हुए सेक्टर 4 चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर 4 में दर्ज रेप के आरोपी की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पति (लेक्चरर) पर रेप का आरोप लगाने वाली मंगलपुर निवासी लड़की और उसके माता-पिता मामले की आड में उनको डरा धमकाकर उससे 30 लाखों रुपए देने की मांग करने लगे, लेकिन दोनों पक्षों के बीच मामला 18 लाख रुपए में तय हो गया. रेप के शिकायतकर्ता आरोपियों ने पिछले दो-तीन दिन में पीड़ित पक्ष से अलग-अलग समय पर 13.5 लाख रुपये ले लिए और बाकि 4.5 लाख रुपये भी जल्द देने की मांग करने लगे. जिसके बाद पीडित पक्ष और आरोपियों में 4.5 लाख रुपये में से 4 लाख रुपये लेने के लिए कल 10 मार्च को शाम का समय निश्चित हो गया.

ये भी पढ़ें: Delhi: स्पेशल चाइल्ड लड़की से प्लंबर ने किया Rape, एक ही घर में किराये पर रहते हैं आरोपी और पीड़िता

आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करवाई गई. आरोपी लडकी की मां और उसके पिता रुपये देने के लिए घर से थोड़ी दूर बुला लिया और जैसे ही पैसों का लेनदेन होने लगा उसी वक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की की मां और उसके पिता को चार लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. 

इसके बाद पुलिस ने आज सुबह आरोपी लडकी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पहले ली गई रकम में से 72 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई. तीनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जंहा से आरोपी लडकी और उसकी मां को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और लडकी के पिता को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

Input: कमरजीत सिंह