कैथल में रक्षक ही बना भक्षक, महिला ने दरोगा पर लगाए ये गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1340269

कैथल में रक्षक ही बना भक्षक, महिला ने दरोगा पर लगाए ये गंभीर आरोप

कैथल में एक सब इंस्पेक्टर ने पहले एक महिला से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की. उसके कुछ दिन बाद वह महिला को अश्लील मेसेज भेज उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा. वहीं उसने महिला को धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा.

कैथल में रक्षक ही बना भक्षक, महिला ने दरोगा पर लगाए ये गंभीर आरोप

विपिन शर्मा/कैथल: कैथल में एक सब इंस्पेक्टर की गंदी करतूतों का भंडाफोड़ हुआ है. इस संबंध में कैथल की एक महिला ने सिविल लाइन थाने में हरियाणा पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक कैथल निवासी एक महिला ने सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाए हैं कि उसकी फेसबुक पर PSI विक्रम नामक एक पुलिस कर्मचारी के साथ दोस्ती हुई थी. इसके बाद वह आपस में बातचीत करने लगे और धीरे-धीरे सब इंस्पेक्टर विक्रम उसको अश्लील और गंदे संदेश भेजने लगा. वहीं SI उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डालने लगा. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार सब इंस्पेक्टर ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने उसकी शिकायत कहीं पर भी की तो वह उसे जान से मार देगा.

ये भी पढ़ें: Dog Bite: कुत्ता काट ले तो तुरंत करें ये 3 काम, नहीं तो हो जाएगी यह बीमारी, 6 दिन में छिन जाएगी सांसों की डोर!

इस पूरे मामले की शिकायत महिला ने कैथल के एसपी को दी थी, जिसकी जांच के बाद उपरोक्त सब इंस्पेक्टर विक्रम को आरोपी पाया गया. इस संबंध में अब आरोपी के खिलाफ कैथल सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. बताते चलें कि उपरोक्त आरोपी विक्रम अभी करनाल मधुबन में ट्रेनिंग पर गया हुआ है. वहीं जांच अधिकारी द्वारा बुलाए जाने पर भी वह जांच में शामिल नहीं हुआ. उसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में IPC की धारा 354-A,354-D और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कैथल सिविल लाइन थाने में कैथल निवासी एक महिला की शिकायत पर PSI विक्रम नैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. महिला ने सब इंस्पेक्टर पर शारीरिक यौन संबंध बनाने का भी दबाव डालने और अश्लील संदेश भेजने के आरोप लगाए हैं. इस बारे में आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच जारी है.