Kaithal News: पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार करना सरकार तुगलकी फरमान ले वापस: BKU
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2540655

Kaithal News: पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार करना सरकार तुगलकी फरमान ले वापस: BKU

Kaithal News: BKU (चढूंनी) सरकार के इस किसान विरोधी तुगलकी फरमान की कड़े शब्दों में निंदा करती है, जिससे किसानों में भारी रोष है. हरियाणा के सैकड़ों किसानो को ब्लैकलिस्ट करके उनको दो साल तक मंडियों में अपनी फसल बेचने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. 

Kaithal News: पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार करना सरकार तुगलकी फरमान ले वापस: BKU

Kaithal News: भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) पुण्डरी में प्रदर्शन तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. बैठक को संबोधित करते हुए BKU युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने मौजूदा भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि धरतीपुत्र किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर दो साल तक उसकी फसल एमएसपी पर न खरीदना व एफआईआर दर्ज करना भाजपा सरकार का किसान विरोधी होने का पुख्ता सबूत है. 

BKU (चढूंनी) सरकार के इस किसान विरोधी तुगलकी फरमान की कड़े शब्दों में निंदा करती है, जिससे किसानों में भारी रोष है. हरियाणा के सैकड़ों किसानो को ब्लैकलिस्ट करके उनको दो साल तक मंडियों में अपनी फसल बेचने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. 

ये भी पढ़ें: Noida एक्सप्रेसवे से हटाई गई बैरिकेडिंग, 1 हफ्ते तक दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान

उन्होंने कहा कि कैथल में फसल अवशेष जलाने के सैकड़ों मामलो में जहां किसानों से लाखों रुपये वसूलने के साथ-साथ उनकी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रैड एंट्री कर दी गई है. इस कारण अब ये किसान आगामी 2 सालों तक अपनी फसल एमएसपी पर नहीं बेच पाएंगे और सैकड़ों किसानों को पुलिस गिरफ्तार कर उन पर एफआईआर भी दर्ज कर चुकी हैं. हमारी यूनियन सरकार मांग करती है कि जिले में जिन किसानों पर पराली जलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है उसको तत्काल प्रभाव से रद्द करने के साथ सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ जारी किया गया. तुगलकी फरमान भी वापिस लिया जाए, नहीं तो भाकियू सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने पर विवश होगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी. 

Input: Vipin Sharma