Trending Photos
Jhajjar News: दीपावली पर्व की शुरुआत हो चुकी है. जो की पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार के मध्यनजर मिठाईयों की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और आमजन के स्वास्थ्य के साथ मिलावटी चीजों के खाने से खिलवाड़ न हो. इसी के चलते जिला खाद्य आपूर्ति विभाग स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर जिलाभर में मिठाई और दूध से बनी चीजें बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी की गई.
अधिकारियों की मानें तो अब तक जिले में करीब तीन दर्जन मिठाई और दूध से बनी चीजें बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी कर वहां से सैंपल लिए गए हैं. मंगलवार को भी इस टीम ने डॉक्टर राजेश के नेतृत्व में बेरी के अंदर छापेमारी की और 8 दुकानों के सैंपल भरे. डॉ. राजेश ने बताया कि शासन और प्रशासन चाहता है कि दीपावली जैसे त्योहार के दृष्टिगत आमजन को गुणवत्ता के हिसाब से ही चीजें मिलें. इसी गुणवत्ता को ध्यान में रखकर ही यह अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों और जज के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उन्होंने कहा कि जब विभाग द्वारा छापेमारी की जाती है तो इस छापेमारी व सैंपलिंग को लेकर दुकानदारों में एक तरह से फोबिया हो जाता है. कई दुकानदार तो अपनी दुकानें ही छोड़कर भाग जाते है, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के साथ जिलाभर में ही मिलावटी चीजों को बेचने वालों पर अपना शिकंजा कसा है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि दीपावली त्योहार पर ही वह इस प्रकार की छापेमारी करते हैं.
उन्होंने बकायदा हर महिने का टॉरगेट फिक्स किया हुआ है. इसी साल उन्होंने अभी तक जिन दुकानदारों के सैंपल फेल आए थे, उनसे करीब 23 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है. उन्होंने कहा कि फूड शेफ्टी एक्ट में एक ही धारा ऐसी है, जिसमें सजा का प्रावधान है. अन्य धाराओं में तो आरोपित दुकानदारों से जुमर्ना वसूलने का ही प्रावधान है. इसी के चलते दुकानदारों से करीब 23 लाख रुपये का जुर्माना इसी साल वसूला गया है.
Input: सुमित कुमार
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!