J&K Encounter News: कुलगाम में सेना व आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ में जींद का प्रदीप शहीद हो गया. जो कि साल 2015 में सेना में भर्ती हुआ था और साल 2022 में ही शादी हुई थी.
Trending Photos
J&K Encounter News: जम्मू कश्मीर कुलगाम में सेना और आंतकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में जींद के नरवाना का जवान प्रदीप शहीद हो गया. शहीद प्रदीप कमांडो नरवाना के जाजन वाला गांव का रहने वाला था. प्रदीप कमांडों के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया.
J&K: कुलगाम में सेना और आंतकियों की हुई मुठभेड़
मुठभेड़ में जींद के नरवाना का जवान प्रदीप शहीद#JammuAndKashmir #Army #LatestNews @The_Dharms pic.twitter.com/Te57prRuMl
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) July 6, 2024
जींद का जवान प्रदीप हुआ शहीद
शहीद प्रदीप कमांडो के चाचा सुशील नैन ने बताया को 2015 में सेना भर्ती हुआ था. प्रदीप की शादी 2022 में हुई थी. उनका कहा कि प्रदीप गांव की शान था. प्रदीप के शहीद होने की जानकारी मिलते ही गांव में गमगीन माहौल हो गया. प्रदीप का शव कल गांव में लाया जाएगा. शहीद का अंतिम संस्कार सोमवार को गांव में ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: टैक्सी चालक ने दोस्त की गला घोंटकर की हत्या, पैसों को लेकर हुआ था विवाद
चार आतंकवादियों को मार गिराया
वहीं मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि चार अन्य के छिपे होने की आशंका है. जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद बैक-टू-बैक मुठभेड़ शुरू की गई.
Input: गुलशन चावला
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।