अगर आप इन दिनों घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. IRCTC ने अपने इस टूर पैकेस में आपको दुनिया की सबसे ऊंची इमारत की सैर करवाएंगा. पढ़ें पूरी खबर...
Trending Photos
IRCTC: अगर आप होली या फिर होली के बाद कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. IRCTC ने अपने इस टूर पैकेस में आपको दुनिया की सबसे ऊंची इमारत की सैर करवाएंगा. इसी के साथ म्यूजिकल फाउंटेन शो, रेगिस्तान में डिजर्ट सफारी, बड़े मॉल, डोव क्रूज की सैर, अबुधाबी का सिटी का टूर और फरारी वर्ल्ड घूमने का मौका देने जा रहा है. अगर अब भी आप नहीं समझे तो... चलिए हम आपको बताते हैं क्या है IRCTC का प्लान...
IRCTC ने दुबई के लिए एक हवाई टूर पैकेज (Hawaii Tour Packages) लॉन्च किया है. यह सफर लखनऊ से शुरू होगा जहां से आपको फ्लाइट से सीधा दुबई की सैर पर ले जाया जाएगा. यह पूरा सफर 5 दिन और 4 रात का होगा. 11 मार्च से लेकर 15 मार्च तक चलेगा. तो चलिए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में...
इन सुविधाओं का उठाएंगे मजा
IRCTC इस पैकेज में आपको दुबई टिकट के साथ रुकने के लिए थ्री स्टार होटल की सुविधा देगा. इसी के साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सब कुछ इसी पैकेज में मौजूद होगा. अगर आप भी बुर्ज खलीफा देखने और डेजर्ट सफारी का मजा उठाना चाहते हैं तो इस पैकेज के जरिए बुकिंग कर सकते हैं.
कितने करने होंगे खर्च?
जानकारी के मुताबिक, अगर IRCTC के इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप 2 से 3 लोगों के लिए 85100 रुपये खर्च करना होगा, लेकिन अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 101800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसी के साथ बच्चों के लिए 84400 रुपये खर्च करना होगा. अगर आप दुबई की सैर करना चाहते हैं तो... इसकी बुकिंग के लिए IRCTC के ऑफिस या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.