IPL 2023: हादसे के बाद पहली बार Rishabh Pant की ग्राउंड में एंट्री
Advertisement

IPL 2023: हादसे के बाद पहली बार Rishabh Pant की ग्राउंड में एंट्री

Rishabh Pant IPL 2023: कल ऋषभ पंत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपनी टीम का समर्थन करने आएंगे. इस बात पर दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रंजन मनचंदा ने मोहर लगा दी है. 

IPL 2023: हादसे के बाद पहली बार Rishabh Pant की ग्राउंड में एंट्री

IPL 2023: DDCA के संयुक्त सचिव रंजन मनचंदा (Rajan Manchanda) ने पुष्टि की कि ऋषभ पंत (Rishab Pant) कल अपनी टीम  Delhi Capitals का समर्थन करने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होंगे. पंत पिछले साल अपनी दुर्घटना के बाद पहली बार किसी स्टेडियम में होंगे. बता दें कि कल Delhi Capitals और Gujarat Giants के बीच मैत खेला जाना है.

दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछले साल सड़क हादसे में चोटिल हो गए थे. इन्हीं गहरी चोलगी क्रिकेटर उबर रहें हैं और कल वे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) के अपने पहले घरेलू मैच यानी दिल्ली कैपिटल्स को समर्थन करने दिल्ली आएंगे. इस बात की पुष्टि दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (Delhi & District Cricket Association- DDCA) के  संयुक्त सचिव रंजन मनचंदा ने की है. बता दें ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया गया है. 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच हार गई थी वहीं गुजराज टाइटन्स अपना पहली मैच जीत गई थी. अब देखना ये होगा कि आखिर कल दिल्ली कैपिटल्स मैच जीतती है या फिर गुजराज टाइटन्स. 

Trending news