Indian Railways Diwali Gift: यात्रियों का सफर होगा और भी आराम दायक, रेलवे के बेड़े में शामिल हुई नई एक्सप्रेस ट्रेन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1913463

Indian Railways Diwali Gift: यात्रियों का सफर होगा और भी आराम दायक, रेलवे के बेड़े में शामिल हुई नई एक्सप्रेस ट्रेन

Indian Railways Diwali Gift: रेलवे ने अपने लाखों यात्रियों का दीवाली का नायाब तोहफा दिया है. रेलवे ने यात्रियों का सफर आरामदायक बनाने के लिए नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. 28 अक्टूर, 2023 से इस ट्रेन को हरि झंडी दिखाई जाएगी.   

Indian Railways Diwali Gift: यात्रियों का सफर होगा और भी आराम दायक, रेलवे के बेड़े में शामिल हुई नई एक्सप्रेस ट्रेन

Indian Railways Diwali Gift: देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. त्योहारों के मौके पर ट्रेनों में अधिकतर भीड़ देखने को मिलने वाली है. लेकिन, इससे पहले रेलवे ने अपने लाखों यात्रियों का दीवाली का नायाब तोहफा दिया है. रेलवे ने यात्रियों का सफर आरामदायक बनाने के लिए नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. 28 अक्टूर, 2023 से इस ट्रेन को हरि झंडी दिखाई जाएगी.   

बता दें कि यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार तक सफर करेगी और यह एक नई दैनिक एक्‍सप्रेस ट्रेन होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल और कोटद्वार के बीच एक नई दैनिक एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी संख्‍या 14090/14089 निम्‍नानुसार चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन नंबर 14089 आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार दैनिक एक्‍सप्रेस से रोजाना 28 अक्टूबर से चलेगी.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा ये बड़ा तोहफा, DA में होगा तगड़ा इजाफा

यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 9 बजकर 45 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर कोटद्वार पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में ये ट्रेन नंबर 14090 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल दैनिक एक्‍सप्रेस रोजाना कोटद्वार से चलेगी. यह ट्रेन कोटद्वार से रात 10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 04.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

इन जगहों से गुजरेगी ट्रेन

शयनयान और सामान्यु श्रेणी के डिब्बों वाली ये गाड़ी कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार दैनिक एक्सनप्रेस मार्ग में मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुडकी, लक्सर, मुजफ्फरपुर नारायण, नजीबाबाद और सानेह रोड़ स्टेनशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. गाड़ी नंबर 04396 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल स्पेंशल एक्सप्रेस अपनी उद्घाटन 27 अक्टूबर को कोटद्वार से शाम 5 बजे चलकर उसी दिन रात में 11.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में सानेह रोड़, नजीबाबाद, मुज्जिमपुर नारायण, लक्सोर, रुडकी, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी स्टेदशनों पर रुकेगी.

Trending news