Dubai में ड्राइवर की नौकरी करने वाला भारतीय रातों-रात बना Crorepati, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1499955

Dubai में ड्राइवर की नौकरी करने वाला भारतीय रातों-रात बना Crorepati, जानें कैसे

दुबई में भारत मूल के ड्राइवर लॉटरी का टिकट जीतकर रातो रात करोड़पति बना गया है. बता दें कि अजय ओगुला नाम का युवक वहां किसी ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर की नौकरी करता है. 

Dubai में ड्राइवर की नौकरी करने वाला भारतीय रातों-रात बना Crorepati, जानें कैसे

नई दिल्ली: तेलंगाना (Telangana) के एक छोटे से गांव में रहने वाले शख्‍स की दुबई में लॉटरी लग गई. अपने परिवार का पेट पालने के लिए ये शख्‍स अपना घर छोड़कर 4 साल पहले दुबई गया और वहां ड्राइवरी कर रहा था, लेकिन एक लॉटरी के टिकट ने उसे रातों रात करोड़पति (Crorepati) बना दिया है. दुबई में ड्राइवरी की नौकरी करने वाला व्यक्ति लॉटरी निकलते ही रातो-रात मालामाल हो गया है. सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही है जो सुन रहा है वो ये ही कह रहा है कि किस्‍मत हो तो ऐसी.

4 साल में पहली बार खरीदी Lottery
बता दें कि अजय ओगुला (Ajay Ojhula) चार साल पहले दुबई गया, लेकिन उसने पहली बार लॉटरी खरीदी. अजय ने बताया कि मुझे दुबई आए 4 साल हो चुके हैं. उसने बताया कि एक एमिरेट्स लकी ड्रॉ कंपनी (Emirates Lucky Draw) है, जहां उसने 2 टिकट खरीदे थे, जिन्हें हमें लकी ड्रॉ के नंबरों से मिलाना था और छह नंबर मेरे टिकट से मेल खाते थे. मैंने एईडी 15 मिलियन दिरहम (1,50,000 UAE dirhams) जीते यानी 30 करोड़ (30 Crores) रुपये जीते हैं. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर वालों के लिए Time Machine में होगी Christmas और New Year Party

Jewellery firm के लिए काम करते हैं अजय ओगुला

Khaleej Times के अनुसार साउथ इंडिया  के हैदराबाद के जहतियाल जिले से ताल्लुक रखने वाले अजय ओगुला चार साल पहले नौकरी की तलाश में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आए थे.  अब वह एक अजय एक ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं. अजय हर महीने 3,200 दिरहम (72 हजार रुपये) कमाते हैं, लेकिन अब वह रातो रात करोड़पति बन चुके हैं.