Independence Day 2023 Wishes: डिजिटल अंदाज में अपनों के दिलों में जगाएं देशभक्ति का जज्बा, ऐसे भेजें संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1822218

Independence Day 2023 Wishes: डिजिटल अंदाज में अपनों के दिलों में जगाएं देशभक्ति का जज्बा, ऐसे भेजें संदेश

Independence Day Quotes: अग्रेजों से जिन्होंने देश को कराया था आजाद, उन्हीं को याद करके इस दिन को और भी खास मनाएं. साथ ही अपनों को भेजें ये मैसेज और शायरी. 

Independence Day 2023 Wishes: डिजिटल अंदाज में अपनों के दिलों में जगाएं देशभक्ति का जज्बा, ऐसे भेजें संदेश

Independence Day Wishes in Hindi: 15 अगस्त के दिन भारत अपना आजादी का जश्न मनाचा है. इस दिन हमे अग्रेजी की गुलामी से मुक्ति मिली थी. यह दिन उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्तों वीरों को समर्पित है, जिन्होंने अपने प्राणों की भी जान की परवाह किए बगैर देश को आजाद कराया. इन्ही को याद करते हुए चलिए इस दिन को और भी खास मनाने के लिए एक को इस तरह से खास बधाई संदेश भेजते हैं.
Happy Independence Day 2023 Best 10 Wishes, Quotes, Messages, Shayari in Hindi

1. स्वतंत्रता दिवस की आपको ढेरों शुभकामनाएं! 
यह दिन हमें हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानी
और उनके त्याग की याद दिलाता है.

Happy Independence Day 

2. स्वतंत्रता के महत्व को समझें,
उसके मूल आदर्शों का पालन करें
और इसे महान बनाने का संकल्प लें.

Happy Independence Day 2023 

3. मुबारक हो देश की आजादी का यह खास दिन
जहां उन वीरों ने दी थी अपनी जान की कुर्बानी, 
उनके जज्बे और वीरता को हमारा प्रणाम

Independence Day 2023

4. भारत देश की हम संतान हैं, 
तीन रंगों से है रंगा तिरंगा, 
अपनी ये ही पहचान है.

Independence Day 

5. याद करों वो नजारा, शहीदों की व्यत्था 
और उनके दिल की ज्वाला को याद करें,
जिनके खून के बहने से मिली थी आजादी 
उनके खून की वो धारा याद करें.

ये भी पढ़ें: Independence Day: भिवानी के रोहनात निवासी नहीं मनाते आजादी का जश्न, यहां आज भी धरने पर बैठे लोग, जानें पूरी कहानी

6. स्वतंत्रता दिवस पर याद करें,
अपने कर्तव्यों का पालन करें.
देश के प्रति अपने प्रतिबद्धता को बनाए रखें.

7. किसी से न पूछो कि देश की कहानी क्या है,
पहचान तो सिर्फ ये है कि हम सब एक हिंदुस्तानी है.

8. स्वतंत्रता दिवस पर दोस्तों, परिवार और 
संबंधियों को इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

9. लंदन देखा, पेरिस देखा और देखा जापान, 
सारे जग में कही न दूसरा हिंदुस्तान.

10. गूंज रहा है दुनिया में एक ही नारा, 
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा. 

Trending news