IND vs AUS Final: आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपराजित रही है. लीग स्टेज में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 06 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
Trending Photos
ICC World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 19 नवंबर को विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह पक्की की तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया हैं. वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपराजित रही है. लीग स्टेज में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 06 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
12 साल बाद विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत
भारतीय टीम 12 साल बाद विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी. इससे पहले साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्व कप जीता था. तब भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराया था.
8 साल बाद विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया
भारत जहां 12 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 8 साल बाद विश्व कप का फाइनल खेलेगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में विश्व कप अपने नाम किया था. वहीं साल 2019 में इंग्लैंड ने उसे सेमीफाइनल में हरा दिया था.
पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर मानी जाती है तो वहीं गेंदबादों को भी इस पर मदद मिलती है. भारतीय टीम लगातार बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग, तीनों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है, ऐसे में भारत के जीत की संभावना ज्यादा हो जाती है.
मैच प्रिडिक्शन (Match Prediction)
टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. भारत ने जहां 10 में से 10 मैच जीते हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी 10 में से 08 मैच जीतने में सफलता मिली है. वहीं लीग स्टेज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 06 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में फाइनल में भारत के जीत की संभावना ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है.