तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1264815

तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

अक्सर लोग तुलसी की पत्तियां तोड़ने के दौरान कुछ गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Basil Plant: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सभी के घर के आगंन में इसका पेड़ लगा होता है, जिसकी हर दिन पूजा की जाती है. कई देवताओं को इसके पत्ते चढ़ाए जाते हैं. आयुर्वेद में भी इसके सेवन के कई फायदे बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी इसे घर में लगाने से कई फायदे होते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको तुलसी के महत्व और इसको तोड़ने के दौरान की जाने वाली गलतियों से जुड़ी जानकारी देंगे. 

मुख्य दरवाजे के ये उपाय करेंगे धनवर्षा, पीढ़ियों तक नहीं खत्म होगा धन

 

इन चीजों में होता है विशेष महत्व

1. भगवान के भोग लगाने के दौरान तुलसी के पत्ते का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि भोग में तुलसी डालने से भगवान आपके द्वारा अर्पित किए गए भोग को स्वीकार्य करते हैं और आपको उसका फल मिलता है. 

2. सूर्य और चंद्रग्रहण के समय हिंदू धर्म में सूतककाल माना जाता है. इस दौरान घर में रखी खाने की वस्तुएं में तुलसी की पत्ती डाल कर रखी जाती है, जिससे ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचा सके. ग्रहण के पहले ही तुलसी के पत्तों को तोड़कर रख लिया जाता है. 

सावन के महीने में इन पौधों को लगाने से भगवान शिव होंगे प्रसन्न देंगे वरदान, इन बातों का रखें ख्याल

तुलसी तोड़ने के दौरान नहीं करें ये गलतियां
1. बिना स्नान किए कभी भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़ें. 
2. अमावस्या, द्वादशी और चतुर्दशी की तिथि को कभी भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए. 
3. रविवार के दिन भी कभी तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. 
4. तुलसी के पत्तों को नाखून का इस्तेमाल करके नहीं तोड़ना चाहिए. 
5. भगवान शिव को कभी भी तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए. 
6. तुलसी के सूख जाने पर उसे फेंकने की जगह नदी में प्रभावित करना चाहिए. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Watch Live TV