HTET Verify: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दिया एक और अवसर, इस तारीख होगी परीक्षाएं
Advertisement

HTET Verify: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दिया एक और अवसर, इस तारीख होगी परीक्षाएं

HTET Verify: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) -2022 के अभ्यर्थियों को IRIS बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन का एक और मौका मिला है. मगर अभ्यर्थियों को 30 व 31 जनवरी को IRIS बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगी. 

HTET Verify: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दिया एक और अवसर, इस तारीख होगी परीक्षाएं

नवीन शर्मा/भिवानीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवाने का एक ओर अंतिम अवसर दिया है, जिसके बाद एचटेट परीक्षार्थी 30 व 31 जनवरी तक अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवा सकते है, जिसके बाद ही उनका एचटेट परिणाम क्लीयर हो पाएगा. इसके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से करवाए जाने का निर्णय भी लिया है.

यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान दी. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता (htet) परीक्षा का आयोजन 3 व 4 दिसंबर-2022 को किया गया था. इस परीक्षा का परिणाम घोषणा से पूर्व व उपरांत अभ्यर्थियों की IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी 587 परीक्षार्थियों द्वारा अभी भी इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया गया है, जिस कारण उनका परिणाम लंबित है.

उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों द्वारा IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं करवाई है, वे 30 व 31 जनवरी को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यापक भवन में उपस्थित होकर अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं, जिसके बाद ही उनका एचटेट परिणाम क्लीयर हो पाएगा.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! ट्रैक्टर खरीदने के लिए महिलाओं व अनुसूचित जाति के किसानों को 50% सब्सिडी दे रही है सरकार, जल्द उठाएं फायदा

कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षाओं की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि विद्यालयी स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 फरवरी से आरंभ होंगी.  उन्होंने बताया कि ये परीक्षा विद्यालय स्तर पर ली जाएगी, लेकिन इनके पेपर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च तथा कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से आरंभ होकर 22 मार्च तक एक ही सत्र में प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होनी है. उनकी सूची तथा कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षाओं का तिथि पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है.

 

Trending news