Haryana Roadways Bus: क्या आप भी चाहते हैं राम लला के दर्शन करना, फरीदाबाद से शुरू नई बस सेवा, जानें किराया और समय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2093785

Haryana Roadways Bus: क्या आप भी चाहते हैं राम लला के दर्शन करना, फरीदाबाद से शुरू नई बस सेवा, जानें किराया और समय

Haryana Roadways Bus: राम मंदिर के ''प्राण प्रतिष्ठा'' समारोह के बाद फरीदाबाद से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की बात हरियाणा सरकार की तरफ से की गई थी. हरियाणा सरकार की तरफ से किए गए वादे को आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है.

Haryana Roadways Bus: क्या आप भी चाहते हैं राम लला के दर्शन करना, फरीदाबाद से शुरू नई बस सेवा, जानें किराया और समय

Haryana Roadways Bus: श्रद्धालुओं को आसानी से राम लला के दर्शन कराने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से बस सेवा शुरू की गई है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ''प्राण प्रतिष्ठा'' समारोह के बाद फरीदाबाद से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की बात हरियाणा सरकार की तरफ से की गई थी.

हरियाणा सरकार की तरफ से किए गए वादे को आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. इसी मौके पर जी मीडिया संवाददाता ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा सहित बस में मौजूद अन्य विधायकों से खास बातचीत की.

ये भी पढ़ेंः Delhi News: ऑपरेशन लोटस के आरोपों में कितना दम? आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच, CM आवास पहुंचे राघव और आतिशी

इस दौरान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भविष्य में अगर अन्य जिलों से मांग आएगी तो वहां से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अयोध्या राम मंदिर के लिए जाने वाले भक्तों को यह नई बस सेवा उन्हें यात्रा करने का सुविधाजनक और किफायती तरीका प्रदान करेगी.

जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ से अयोध्या का किराया प्रति यात्री 960 रुपये होगा. सुबह बस अड़े से करीब 8:30 चलेगी जो लगभग 12 घंटे में अयोध्या पहुंचेगी.

(इनपुटः अमित चौधरी)