Horoscope 11 July 2022 : आज शाम तक इन लोगों की चमकेगी किस्मत, कर्क राशि वाले रखें ध्यान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1252298

Horoscope 11 July 2022 : आज शाम तक इन लोगों की चमकेगी किस्मत, कर्क राशि वाले रखें ध्यान

कुछ राशियों को आज नया काम शुरू नहीं करने की सलाह दी जाती है. किस राशि पर आज के दिन का क्या प्रभाव पड़ता है. आइए अब ये भी जान लेते हैं . 

Horoscope 11 July 2022 : आज शाम तक इन लोगों की चमकेगी किस्मत, कर्क राशि वाले रखें ध्यान

Horoscope 11 July 2022 : आज के दिन कुछ लोगों को धन मिलने का योग बन रहा है. वही कुछ राशियों को आज नया काम शुरू नहीं करने की सलाह दी जाती है. किस राशि पर आज के दिन का क्या प्रभाव पड़ता है. आइए अब ये भी जान लेते हैं .

मेष : आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा. आपको कई जिम्मेदारी मिल सकती हैं. मंगल क्रियाशील और पुरुषार्थी ग्रह है, इसलिए मैनेजमेंट करने में आपको कोई टक्कर नहीं दे सकता है. सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की आपकी विशेषता आज भी आपका यश बढ़ाएगी. 

वृष :  राजनीतिक प्रतिद्वंदी आज आपसे आगे निकलने का प्रयास करेंगे. आज धीरे-धीरे सफलता की ओर बढ़ने की सलाह दी जाती है. लेकिन कोई नया काम शुरू न करें. दिन का काम जल्दी खत्म करके आज शाम को कुछ समय परिवार के साथ बिताएं.

मिथुन : आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. बौद्धिक तथा व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं. संतान पक्ष की ओर से हर्षदायक समाचार से मनोबल बढ़ेगा। भाग्योदय का दिन है.

कर्क : आज शुभ कार्यों में आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी. आपके द्वारा लिया गया निर्णय आगे आपको फायदा पहुंचाएगा. संतान पक्ष के विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी. जनसंपर्क में वृद्धि होने से आप प्रफुल्लित रहेंगे। जाति व श्रेणी में हीन कोई व्यक्ति आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है.

सिंह : आज आपका भाग्य हर काम में आपका साथ देगा. आपके विरोधी आपके सामने घुटने तक देगा. सांसारिक सुख भोग के साधनों पर शुभ व्यय होने से मन में हर्ष होगा. बहुत समय से चली आ रही कटुता आपसी समझौते से समाप्त हो जाएगी। नया परिचय मित्रता में परिवर्तित हो सकता है.

कन्या : आज वृद्धजनों की सेवा तथा पुण्य कार्यों पर धन व्यय होने से मन खुश रहेगा. आज प्रतिद्वंदियों के लिए आप सिरदर्द बने रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी. 

WATCH LIVE TV 

तुला : आज  अत्यधिक श्रम करने पर भी आय कम और व्यय अधिक होगा. छिपे शत्रु सक्रिय हो जाएंगे, व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी, जिससे परिवार में अशांति रहेगी. सूर्यास्त होते समय कुछ राहत मिलती दिख रही है. 

वृश्चिक : आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। कोई महत्वपूर्ण व्यावसायिक अनुबंध आपके पक्ष में फाइनल हो सकता है. अगर आप अपनी बात दूसरों तक पहुंचा पाए तो  कामयाबी  पाने से कोई नहीं रोक सकता. आने वाले दिनों में वरिष्ठ व्यक्ति भी आपकी प्रशंसा करेंगे. 

धनु : राज्य कार्यों में सफलता, घर में धन धान्य बढ़ेगा। शत्रुओं पर विजय और मनोरथ सिद्धि होगी। रात्रि में शुभ व्यय मंगलमय समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा. 

मकर : चंद्रमा जो दैनिक जीवन का बीज है, एकादश भाव में राज्य विजय कारक है. आज सत्पुरुषों के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. उच्चाधिकारियों की कृपा से भूमि-जायदाद संबंधी विवाद निपट सकता है.  शाम के समय स्वास्थ्य कुछ ढीला हो सकता है, ध्यान रखें.

कुंभ : कहीं से कमा कमाया धन मिलने का योग हैं. किसी वृद्ध महिला का आशीर्वाद मिलने से उन्नति के विशेष अवसर प्राप्त होंगे। बहुत समय से भाई बंधुओं से चला आ रहा विवाद सुलझ जाएगा. 

मीन : आज पूरे दिन आय के नए स्रोत सामने मायेंगे. विरोधी पक्ष पराजित होगा.  आपके भाग्य का सितारा फिर से चमकने लगेगा. व्यवसाय में अधिक धन लगाना लाभकारक रहेगा.