Horoscope 03 July 2022 : आज रुका हुआ धन मिलने के संकेत, इन लोगों को संभलकर रहने की जरूरत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1241817

Horoscope 03 July 2022 : आज रुका हुआ धन मिलने के संकेत, इन लोगों को संभलकर रहने की जरूरत

मेष राशि वाले युवाओं को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कर्क राशि के राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन कुछ तनावभरा रह सकता है. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. मेष : व्यवसाय और कारोबार में परिस्थितियां आप के पक्ष में रह सकती हैं.

Horoscope 03 July 2022  : आज रुका हुआ धन मिलने के संकेत, इन लोगों को संभलकर रहने की जरूरत

Horoscope 03 July 2022  : मेष राशि वाले युवाओं को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कर्क राशि के राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन कुछ तनावभरा रह सकता है. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

मेष : व्यवसाय और कारोबार में परिस्थितियां आप के पक्ष में रह सकती हैं. युवाओं को कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, लेकिन अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को राज ही रखें तो ज्यादा उचित रहेगा. आज नए कपड़े पहनने से बचें. 

वृषभ : आज इस राशि के लोगों के मन में नया कुछ करने की इच्छा जागृत होगी. इसमें परिवार का सहयोग मिलेगा. व्यर्थ के कामों पर धन खर्च करने से बचें. बड़ा खर्च करने की सोच रहे हैं तो कुछ समय इंतजार करें. बेमतलब किसी से भी न उलझें और अपनी वाणी और क्रोध पर भी काबू रखें। नमक का दान करना शुभ रहेगा.

मिथुन : आज आप अपने कार्यों में कुछ बदलाव कर सकते हैं. जो भी काम है, उसे दिल और दिमाग खोलकर करें, तभी लाभ उठा पाएंगे. साझेदारी के विवाद को निपटाने की कोशिश करें. रुका हुआ धन प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं. गेहूं का दान करना शुभ रहेगा.

कर्क : आज का दिन राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए परेशानी भरा रहेगा. आज कुछ तनाव रह सकता है. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. शाम तक कोई शुभ समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं. उगते सूर्य को अर्घ्य दीजिए.

सिंह : आज आप कुछ विशेष कार्य को पूरा करने की योजना बना रहे हैं तो उसमें रुकावटें आ सकती हैं. थोड़ा हौसला रखने पर काम आखिरी वक्त पर तक संपन्न होने की संभावना होंगी. ग्रह स्थितियां आप के पक्ष में हैं. किसी नई वस्तु की खरीदारी भी संभव है. गाय को रोटी और गुड़ खिलाना शुभ रहेगा.

कन्या :आय के साधन तो बढ़ेंगे ही नए कार्य आरंभ हो सकेंगे. सोची-समझी रणनीतियां कारगर सिद्ध होंगी. अपनी ऊर्जाशक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करें, सफल रहेंगे. परिवार में मतभेद बढ़ने न दें. प्रेम संबंधी मामलों में भी उदासीनता रहेगी. गायत्री का जाप करें.

तुला : आज मान प्रतिष्ठा बढ़ने के योग हैं. शेयर्स व तेजी मंदी से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधानी से काम करें. रुपए पैसे के मामले में किसी पर भरोसा या विश्वास करना आपके लिए नुकसानदेह रहेगा. जिन महत्वपूर्ण कार्यों में बार-बार विलंब हो रहा है, उन्हें अच्छे से करने के लिए कार्यों की सूची बनाये और मामलों को सुलझाएं. मेहमानों के आने से व्यस्तता बढ़ेगी किसी ब्राह्मण अथवा संन्यासी को अंग वस्त्र दान करें.

WATCH LIVE TV 

वृश्चिक : मान-सम्मान की वृद्धि होगी. मेलजोल बढ़ेगा. स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहेंगे. किसी भी तरह के टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी आज के दिन ग्रहों का प्रभाव अनुकूल रहेगा. योजनाएं गोपनीय रखते हुए आगे बढ़ें. आज गुप्त दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.

धनु : कटु शब्दों का प्रयोग बिलकुल न करें, रिश्ते बिगड़ सकते हैं. धैर्य से काम लें. मौन से समस्याएं खत्म होंगी. कहावत है एक छुप सौ को हराए| काम का नतीजा आपके फेवर में रहेगा. व्यर्थ के खर्चे आपके बजट को खराब कर सकते हैं. कोशिश करें कुछ खर्चों को अभी कुछ समय के लिए टाल दें तो बेहतर रहेगा। किसी मंदिर में पूजा का सामान दान करना शुभ रहेगा.

मकर : महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले पूरा विचार कर लें. उलझन पैदा करने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें. घरेलू कार्य पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. सामाजिक यश-सम्मान बढ़ेगा. मित्रों एवं शुभचिंतकों की प्रेरणा से आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे.आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करें.

कुंभ : वित्तीय मामलों के लिए समय शुभ रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. पुरानी घटनाओं को लेकर मन में भावुकता आ सकती है. आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. गरिष्ठ भोजन करने से बचें. छोटी यात्राओं का प्रोग्राम बन सकता है. गणपति को दुर्वा अर्पित करें.

मीन : नए लोगों से मेलजोल भी बढ़ेगा। कार्य पूर्ण होने में थोड़ी बाधाएं जरूर आएंगी फिर भी आप सफल रहेंगे. वार्ता में थोड़ा और विलंब होगा. धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी. छात्रों को अधिक मेहनत की आवश्यकता रहेगी.