Holi Advisory: प्रशासन अलर्ट, हुड़दंग मचाने वालों को चेतावनी, जगह-जगह फोर्स रहेगी तैनात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1595992

Holi Advisory: प्रशासन अलर्ट, हुड़दंग मचाने वालों को चेतावनी, जगह-जगह फोर्स रहेगी तैनात

Holi 2023: सदर थाना SHO ने होली को लेकर हुड़दंग मचाने वालों को भी चेतावनी दे दी है. यदि उन्होंने होली को लेकर किसी प्रकार का भी कोई हुडदंग मचाया तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ होली वाले दिन जगह-जगह पर पुलिस की फोर्स भी तैनात रहेगी.

Holi Advisory: प्रशासन अलर्ट, हुड़दंग मचाने वालों को चेतावनी, जगह-जगह फोर्स रहेगी तैनात

Holi 2023: होली का पर्व रंगों का त्योहार है. रंग बिरंगे रंगों के साथ इस त्यौहार को मनाया जाता है. होली को लेकर यदि बाजारों की बात की जाए तो बाजार भी पूरी तरह से सज चुके हैं. दुकानें लग चुकी है जिसमें एक से बढ़कर एक गुलाल के रंग और एक से बढ़कर एक पिचकारी बिक रही है. वहीं प्रशासन की बात की जाए तो प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं ताकि कोई होली के त्योहार को बिगाड़ने की कोशिश न करे.

सदर थाना SHO नरेश कुमार का कहना है कि होली को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. होली को लेकर हुड़दंग मचाने वालों को भी चेतावनी दे दी गई है. यदि उन्होंने होली को लेकर किसी प्रकार का भी कोई हुडदंग मचाया तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ होली वाले दिन जगह-जगह पर पुलिस की फोर्स भी तैनात रहेगी.

ये भी पढ़ेंः Holi 2023: मथुरा में होली की धूम, क्या खास है बृज के रंगों में, जो बच्चे से लेकर बुजुर्ग मस्ती में डूबे

उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही साथ एक्स्ट्रा फोर्स का भी इंतजाम कर लिया गया है जिससे कि होली अच्छे से सभी लोग बना सके और किसी प्रकार का भी कोई भी शरारती तत्व होली के त्योहार को लेकर किसी की भावनाओं को लेकर नुकसान ना पहुंचा सके.

(इनपुटः अमन कपूर)

Trending news