मार्च 2023 में पूरा हो जाएगा हिसार एयरपोर्ट के रनवे का काम, इंटरनेशनल फ्लाइट भरेंगी उड़ान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1467868

मार्च 2023 में पूरा हो जाएगा हिसार एयरपोर्ट के रनवे का काम, इंटरनेशनल फ्लाइट भरेंगी उड़ान

12 दिसंबर को हिसार हवाई अड्डे पर एक बड़े जहाज का ट्रायल लिया जाएगा.  हिसार में 3000 हेक्टेयर में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार मिलकर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की योजना पर गंभीरता से काम कर रही है.

मार्च 2023 में पूरा हो जाएगा हिसार एयरपोर्ट के रनवे का काम, इंटरनेशनल फ्लाइट भरेंगी उड़ान

रोहित कुमार/हिसार:  हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम मार्च 2023 तक पूरा हो जाएगा। हवाई अड्डे के निर्माण का कार्य सही दिशा में और उम्मीद से बेहतर चल रहा है. हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए हरियाणा की गठबंधन सरकार प्रतिबद्ध है.

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से हिसार को उन्नति के पर लग जाएंगे और पीढ़ियों तक राज्य के लोगों का इसका लाभ मिलेगा.  डिप्टी सीएम आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जननायक जनता पार्टी के 9 दिसंबर को भिवानी में मनाए जा रहे स्थापना दिवस के सिलसिले में पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : मोतियाबिंद फ्री गुरुग्राम बनाने के लिए प्रशासन ने शुरू की मुहिम, होगा निशुल्क ऑपरेशन

डिप्टी सीएम ने कहा कि वह एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का समय-समय पर अपडेट ले रहे हैं. सारे निर्माण कार्य समय पर पूरे होंगे। निर्माण कार्यों के लिए  सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है. 12 दिसंबर को हिसार हवाई अड्डे पर एक बड़े जहाज का ट्रायल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह खुद, एविएशन डिपार्टमेंट तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जहाज से हिसार में आऊंगा और हिसार एयरपोर्ट से अन्य राज्यों  से हवाई सेवाएं शुरू करने की  तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी. 

3000 हेक्टेयर में बनेगा मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में बड़े-बड़े उद्योग और मैन्युफैक्चरिंग हब लगाने को लेकर हरियाणा की गठबंधन सरकार बहुउद्देशीय योजनाओं पर काम कर रही है. इसी कड़ी में हिसार में 3000 हेक्टेयर में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार मिलकर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की योजना पर गंभीरता से काम कर रही है. इस संबंध में नई दिल्ली में शीघ्र ही एक बैठक होने जा रही है, जिसमें दोनों सरकारों के बीच एमओयू होगा. यह क्लस्टर हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के ज्वाइंट वेंचर में स्थापित किया जाएगा.

760 करोड़ खर्च कर बनेगा एलिवेटेड रोड 
उन्होंने कहा कि हिसार हरियाणा का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के रूप में उभरने जा रहा है. हिसार में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि डीपीआर पर काम हो चुका है. निर्माण पर करीब 760 करोड़ खर्च आएगा. हिसार में एलिवेटेड रोड बनने से वाहन चालकों  को जाम से मुक्ति मिलेगी.