Hindu Nav Varsh 2023 Wishes: बदलाव दिख जाता है, प्रकृति में हर तरफ. ऐसा होता है हमारा हिंदू नव वर्ष. ऐसे ही बधाई संदेशों से अपने दोस्तों को दें नए साल की बधाई.
Trending Photos
Hindu Nav Varsh 2023 Wishes: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि के साथ ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू नववर्ष को अलग-अलग राज्यों में दूसरे नाम से भी जाना जाता है.महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादी और पंजाब में बैसाखी के रूप में मनाया जाता है. इस साल 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत होगी. नए साल पर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को ये चुनिंदा मैसेज भेजकर बधाई दे सकते हैं.
1. नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नववर्ष .
गुड़ी के त्योहार से खिलता है नववर्ष.
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार.
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार.
मुबारक हो आपको हिंदू नववर्ष का त्योहार.
2. चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर,
खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल.
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
3. नव वर्ष की पहली सुबह आपकी जिंदगी में नई खुशियां लेकर आए,
आपके सारे सपने पूरे हो आप हमेशा खुश रहें.
आप जो चाहे वह आपको मिले, इसी आशा के साथ आपको
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
4. हर्ष, उल्लास और खुशी का भाव जग गया है,
इस नव वर्ष में आप सभी को सुख, शांति, शक्ति, संपत्ति,
स्वरूप, संयम, सादगी, सफलता, समृद्धि, साधना, संस्कार
और स्वास्थ्य की ढेरों शुभकामनाएं.
5. रंग हो नई उमंगें आंखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे,
और ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
6. नववर्ष का मंगलमय सूर्य आपके जीवन में खुशहाली का इंद्रधनुष खिलाए
और आपकी समस्त मनोकामनाओ को पूर्ण करे.
7. फिर कुछ नये सपने सजाने हैं,
आज फिर कुछ नये किरदार निभाने हैं,
जीवन में नये चिराग, जलाने हैं.
हिंदू नववर्ष मंगलमय हो.
8. खत्म हुआ पतझड़ ऋतुओं से संघर्ष,
आओ मनाएं आज हिंदू नववर्ष
आपकी सारी दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल,
नई उमंगे और नई ऊर्जा लेकर आए नया साल.
हिंदू नववर्ष मंगलमय हो.
9. रिश्तों में बनी रहे आपके मिठास,
हर पल, हर घड़ी हो आपके लिए खास.
प्रतिदिन बढ़े आपकी साख.
मुबारक हो आपको नव संवत्सर की ये सौगात.
10. आज रंग उड़ेगा, हर जगह महफिल सजेगी.
इस नूतन वर्ष पर आपको कामयाबी मिलेगी.
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.