Trending Photos
Noida Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और परेड के कारण, नोएडा से दिल्ली की सीमा में मालवाहक और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. यह व्यवस्था 22 जनवरी की रात 10 बजे से शुरू होकर 23 जनवरी की दोपहर और फिर 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी की दोपहर तक लागू रहेगी. इस दौरान भारी वाहन नहीं जा सकेंगे.
नहीं रोके जाएंगे आपतकालीन वाहन
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए अलग-अलग पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि यातायात में कोई बाधा न आए. इस दौरान, आपातकालीन वाहनों को रोकने की व्यवस्था नहीं की जाएगी. इससे यह सुनिश्चित होगा कि एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं बिना किसी रुकावट के अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें.
ये भी पढ़ें: महिलाओं को 2500 रुपये और होली-दिवाली पर फ्री सिलेंडर दिया जाएगा, बीजेपी की घोषणा
इन मार्गों का कर सकते है इस्तेमाल
दिल्ली होकर जाने वाले मालवाहन को चिल्ला रेड लाइट से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से अपने गंतव्य तक जाने की अनुमति होगी. डीएनडी से प्रवेश करने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकेंगे. वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन भी विभिन्न मार्गों से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.