HBSE की परीक्षाओं की रिवाइज डेटशीट हुई घोषित, जानें कब होगा 12वीं और D.El.Ed का एग्जाम
Advertisement

HBSE की परीक्षाओं की रिवाइज डेटशीट हुई घोषित, जानें कब होगा 12वीं और D.El.Ed का एग्जाम

Haryana Board Exam Datesheet: सीनियर सैकेण्डरी एक विषय की एक दिवसीय (शैक्षिक) की परीक्षा 26 जुलाई और सैकेण्डरी (शैक्षिक) व डी.एल.एड (नियमित/रि-अपीयर/मंर्सी चांस) जुलाई-2023 की परीक्षाएं 27 जुलाई से करवाए जाने का निर्णय लिया गया है. 

HBSE की परीक्षाओं की रिवाइज डेटशीट हुई घोषित, जानें कब होगा 12वीं और D.El.Ed का एग्जाम

HBSE Revised Datesheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वी.पी.यादव एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार ने आज यहां बताया कि सीनियर सैकेण्डरी एक विषय की एक दिवसीय (शैक्षिक) की परीक्षा 26 जुलाई और सैकेण्डरी (शैक्षिक) व डी.एल.एड (नियमित/रि-अपीयर/मंर्सी चांस) जुलाई-2023 की परीक्षाएं 27 जुलाई से करवाए जाने का निर्णय लिया गया है. परीक्षाओं का संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. 

26 जुलाई 2023 से शुरू होंगी परिक्षा 
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में गत दिनों भारी बारिश/ बाढ़ के चलते 20 और 21 जुलाई से शुरू होने वाली जुलाई-2023 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2023 को करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर की परीक्षाएं 27 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त 2023 तक संचालित होंगी.

ये भी पढ़ें: Haryana News: गुड़गांव में मूलभूत सुविधाएं न मिलने से लोग परेशान, उपायुक्त से लगाई ये गुहार

डी.एल.एड. की परिक्षा  27 जुलाई से 22 अगस्त 2023 तक होगी
बोर्ड सचिव ने बताया कि डी.एल.एड. के प्रवेश वर्ष 2020, 2021 और 2022 की प्रथम वर्ष नियमित व रि-अपीयर और प्रवेश वर्ष- 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020 और 2019-2021 मर्सी चांस प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 जुलाई से 22 अगस्त 2023 तक संचालित करवाई जाएगी.

 मर्सी चांस के लिए परिक्षाएं 28 जुलाई से 23 अगस्त 2023  होगी
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 की द्वितीय वर्ष नियमित व रि-अपीयर तथा प्रवेश वर्ष- 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020 व 2019-2021 की मर्सी चांस द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 28 जुलाई से 23 अगस्त 2023 आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा.

Input: Naveen Sharma 

Trending news