Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, लंबे समय से थे बीमार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1835554

Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Haryanvi Singer Raju Punjabi Death: हरियाणवी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का आकस्मिक निधन हो गया है, लीवर और फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वो लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे. 

Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Haryanvi Singer Raju Punjabi Death: हरियाणवी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का आकस्मिक निधन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार राजू पंजाबी काफी समय से बीमार थे और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा.

40 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
राजू पंजाबी की उम्र महज 40 साल थी, जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू पंजाबी को लीवर और फेफड़ों में संक्रमण था, जिसकी वजह से 10 दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. राजू पंजाबी की शादी हो चुकी है और उनकी तीन बेटियां भी हैं.  

ये भी पढ़ें- Sonia Akhtar: प्यार के लिए सीमा के बाद सोनिया ने की सरहद पार, बांग्लादेश से पहुंची नोएडा

राजू पंजाबी हरियाणा के मशहूर गायक और संगीत निर्माता थे, उनके गाए गाने देश-दुनिया में काफी पसंद किए जाते हैं. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ भी राजू पंजाबी के कई गाने रिलीज हो चुके हैं. राजू पंजाबी के प्रमुख गानों में  सॉलिड बॉडी, सैंडल, स्वीटी, मुझे तेरा नशा है, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी, बम, तरकीब, देवर लाडला, फेयर लवली, दया राम की होरी, हवा कसूती, वृद्धाश्रम की साली, गोरी नागोरी शामिल हैं. 

इसी महीने रिलीज हुआ आखिरी गाना
राजू पंजाबी का आखिरी गाना इसी महीने 12 अगस्त को रिलीज हुआ था. उस समय भी राजू पंजाबी खराब तबियत की वजह से अस्पताल में एडमिट थे. राजू पंजाब का आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा' है. 

योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि