होली का त्योहार 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा, जिसमें 7 मार्च को होलिका दहन का पर्व मनाया जाएगा. वहीं 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. वहीं दहन के अगले दिन लोग अपनी खुशी रंगोत्शव के रूप में मनाते हैं.
Trending Photos
Happy Holi 2023: होली का त्योहार 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा, जिसमें 7 मार्च को होलिका दहन का पर्व मनाया जाएगा. वहीं 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. वहीं दहन के अगले दिन लोग अपनी खुशी रंगोत्शव के रूप में मनाते हैं. वहीं लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई देते हैं और लोग अपने घरों में तरह-तरह की मिठाई बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: हर्बल रंगों से होली खेलने को हो जाओं तैयार, इन हर्बल रंगों से नहीं होगा नुकसान
वहीं इस आधुनिक दौर में लोग अब त्योहारों पर एक-दूसरे को मैसेज भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. वहीं अगर आप भी अपनों को मैसेज भेजकर शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरी लेकर आएं हैं, जिन्हें भेजकर आप उनके जीवन में अपनी शुभकामनाओं से रंग भर देंगे.
सब रंगों को मिला कर पानी में,
सतरंगी नदियां बहाई है
कर देंगे सबके चेहरों को लाल
होली की ऐसी खुमारी छायी है
बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे
एक रंग में सबको रंगकर
फिर से होली मनाएंगे
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
Happy Holi 2023
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो सबको रंगों की होली
दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरीयां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है
रूठा है कोई तो उसे मनाओ
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारों
होली मनाओ तो ऐसी मनाओ
रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
Happy Holi 2023