Sirsa News: रविवार सुबह 8 बजे से ही हरियाणा में HSGMC के चुनाव प्रदेश में हो रहे है. वोटिंग प्रक्रिया भी जारी है. वोटिंग के रिजल्ट शाम 5 बजे तक आ जाएंगे. इतनी ठंड में भी मतदाता वोट देने जा रहे हैं.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (HSGMC) के चुनाव रविवार को प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे शुरू हो गई. यह शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी. कड़ी सुरक्षा और सख्त व्यवस्थाओं के बीच सिरसा जिले के मतदान केंद्रों पर भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं.
सिरसा में इस समय मतदान की स्थिति
सिरसा जिले में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 9 वार्डों में 94 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. यहां कुल 71,491 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिले के वार्ड नंबर 30 से 38 तक की जिम्मेदारी चार रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपी गई है, जिनमें डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, और सिरसा के उपमंडल अधिकारियों को शामिल किया गया है. चुनावी प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
ये भी पढ़ें- क्या केजरीवाल नई दिल्ली से चौथी बार जीत पाएंगे? कांग्रेस और बीजेपी की चुनौती तीखी
मतदाताओं में उत्साह
कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. सिरसा के नागरिकों का कहना है कि इन चुनावों के माध्यम से गुरुद्वारों के प्रबंधन और रखरखाव में और सुधार होगा. गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े मसलों को सुलझाने और सुविधाओं को बेहतर बनाने की उम्मीद के साथ लोग मतदान में भाग ले रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सिटी थाना इंचार्ज सत्यवान ने जानकारी दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स भी तैयार रखी गई है.
इसके अलावा जिले में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग जारी है, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. चुनाव खत्म होने के बाद शाम 7:00 बजे तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है. प्रशासन और चुनाव अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मतगणना प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक् तरीके से हो. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के इस चुनाव से गुरुद्वारों के बेहतर प्रबंधन की उम्मीद जताई जा रही है.