Panipat News: हरियाणा के पानीपत में एक अंजान व्यक्ति ने कुछ अश्लील पर्चे फेंक दिए. इस पर्चे पर महिलाओं और गांव के ही एक व्यक्ति के बारे में लिखा था. व्यक्ति ने खुद पर ही पर्चे फेंकने की भी जिम्मेदारी ली है.
Trending Photos
Panipat News: पानीपत के एक गांव में रात के समय एक अंजान व्यक्ति ने अश्लील और आपत्तिजनक पर्चे फेंक दिए, जिससे पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया. इन पर्चों में गांव के ही एक व्यक्ति पर चरित्रहीन होने और कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया गया है. पर्चों में महिलाओं और उनके परिवारों के नाम भी शामिल थे.
कैमरे में कैद हुआ आरोपी
गांव में लगे सीसीटीवी(CCTV) कैमरे में आरोपी एक सफेद कार में सवार दिखा. हालांकि उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. घटना रात 9:50 से 10:00 बजे के बीच की है. पर्चे फेंकने वाले ने खुद को जिम्मेदार नागरिक बताते हुए कहा कि वह यह जानकारी सार्वजनिक करना अपना कर्तव्य समझता है. पर्चे में लिखा गया कि गांव का एक व्यक्ति समाज और महिलाओं की इज्जत के लिए खतरा है. इसमें 7 महिलाओं के नाम और उनके परिवार की जानकारी दी गई है. सरपंच सुमेर ने बताया कि यह व्यक्ति पहले भी महिलाओं को विदेशी नंबरों से कॉल कर परेशान कर चुका है.
ये भी पढ़ें- PM मानेंगे केजरीवाल का प्रस्ताव? क्या दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को मिलेगा घर
गांव वालों का पलटवार
गांव के सरपंच और अन्य निवासियों ने आरोपों को गलत बताया है. सरपंच ने कहा कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगाए गए हैं. वह मिलनसार और सभी का सम्मान करने वाला है. गांव के लोगों ने इस हरकत को दुर्भावनापूर्ण बताया और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है. इसराना थाना पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. धारा 79 BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान और मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि दोषी को जल्द पकड़ने के लिए सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है.
Input: RAKESH BHAYANA