Haryana Accident: सड़क हादसे में शूटर मनु भाकर के मामा-नानी की मौत, स्कूटी को कार ने मारी टक्कर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2608095

Haryana Accident: सड़क हादसे में शूटर मनु भाकर के मामा-नानी की मौत, स्कूटी को कार ने मारी टक्कर

Haryana Road Accident News: चरखी दादरी में मनु भाकर के मामा युद्धवीर और उनकी नानी सावित्री की स्कूटी को टक्कर माने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है. 

Haryana Accident: सड़क हादसे में शूटर मनु भाकर के मामा-नानी की मौत, स्कूटी को कार ने मारी टक्कर

 

Haryana Accident News: हरियाणा  में रविवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के मामा युद्धवीर और उनकी नानी सावित्री की मौत हो गई. यह घटना चरखी दादरी में हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को गलत दिशा से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 

मनु भाकर के मामा और नानी की मौत
चरखी दादरी में मनु भाकर के मामा युद्धवीर और उनकी नानी सावित्री की स्कूटी को टक्कर माने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है. यह घटना मनु भाकर के परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है, क्योंकि उन्हें हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 

स्कूटी को कार ने मारी टक्कर 
मनु के मामा युद्धवीर, जो हरियाणा रोडवेज में चालक थे. वह अपनी मां सावित्री के साथ स्कूटी पर जा रहे थे. वह महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर लोहारु चौक की ओर जा रहे थे. अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की जान चली गई. 

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद में घर में लगी आग, दम घुटने से बच्चे समेत परिवार के 4 लोगों की मौत

मनु भाकर की उपलब्धियां
मनु भाकर ने पेरिस 2024 ओलंपिक में इतिहास रचने का काम किया है. वह स्वतंत्रता के बाद खेलों के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं. उन्होंने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और इसके बाद मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता. 

जैसे ही यह दुखद घटना घटी, मनु के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. युद्धवीर और सावित्री भिवानी जिले के कलाली गांव के निवासी थे. यह घटना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे खेल जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है.