Haryana Pollution: प्रदूषण से ऐसे रखें अपनी सेहत का ध्यान, कुरुक्षेत्र के अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2520007

Haryana Pollution: प्रदूषण से ऐसे रखें अपनी सेहत का ध्यान, कुरुक्षेत्र के अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

Pollution Health Tips: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा व स्मॉग की समस्या भी बढ़ेगी. मौसम में बदलाव से लोगों की स्वास्थ्य पर भी असर देखने को मिल रहा है. सर्दियों से बचाव के लिए मौसम के अनुकूल कपड़ों, खान पान की सलाह भी दी जा रही है. 

Haryana Pollution: प्रदूषण से ऐसे रखें अपनी सेहत का ध्यान, कुरुक्षेत्र के अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

Kurukshetra News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में पिछले कई दिनों से अल सुबह से कोहरा छाने के कारण ठंडी हवाएं भी चली. 14 डिग्री तक न्यूनतम तापमान के चलते ठंड ने पूरा एहसास कराया. हालांकि अब दिन में हल्की धूप खिली नजर आई और ठंडक ने भी दस्तक दे दी है. अल सुबह घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की स्पीड धीमी नजर आई तो वहीं कई ट्रेनें रद्द तो कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. ऐसे में यात्रियों व राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. 

आपको बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा. साथ ही दृश्यता भी महज 20 मीटर तक रही. वहीं आज सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फ-बारी शुरू हो चुकी है, जिसके चलते निचले क्षेत्रों में तेजी से सर्दी बढ़ने के साथ-साथ कोहरा व ठंडी हवाएं चलने लगी है. जिस कारण धूप खिलना भी कम हो गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें किस दिन साफ होगी हवा

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा व स्मॉग की समस्या भी बढ़ेगी. मौसम में बदलाव से लोगों की स्वास्थ्य पर भी असर देखने को मिल रहा है. जहां बीते कई दिनों से डेंगू का कहर बरप रहा है. वहीं आए दिन नागरिक अस्पतालों में खांसी, जुकाम व बुखार आदि के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. आंखों से संबंधित रोगियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. हालांकि चिकित्सकों द्वारा सभी को सर्दियों से बचाव के लिए मौसम के अनुकूल कपड़ों, खान पान की सलाह भी दी जा रही है. 

INPUT: DARSHAN KAIT